प्रयागराज : प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में 1704 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. बढ़ते संक्रमण की वजह से इलाज के लिए कोविड के एल-1 और एल-2 के नए हॉस्पिटल भी बनाए जा रहे हैं. जिले में प्राइवेट अस्पतालों को भी एल-1 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. शुरुआत में शहर के चार निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
एसआरएन हॉस्पिटल में मंगलवार से ओपीडी सेवा बंद
स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा और इलेक्टिव ओटी बंद कर दी गई है. क्योंकि एसआरएन हॉस्पिटल को ही कोविड एल 3 हॉस्पिटल बनाया गया है. जहां पर 336 गंभीर मरीज भर्ती हैं. अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या और उनके बेहतर इलाज के साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ओपीडी सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर भी बंद रहेगा.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ओपीडी सेवा बंद की गई है. मंगलवार से एसआरएन हॉस्पिटल में मरीजों को ओपीडी में नहीं देखा जाएगा. इस दौरान डॉक्टर फोन के जरिए मरीजों को इलाज बताएंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को अस्पताल में बुलाकर उन्हें देखेंगे. इसके अलावा हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी.
भाजपा विधायक नीलम करवरिया कोरोना संक्रमित
पिछले दिनों जहां बीजेपी के शहर उत्तरी सीट से विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी संकम्रित होने के बाद इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ गए हैं. वही मेजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नीलम करवरिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर वो होम आइसोलेशन में हैं. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर समेत कई जज और वकीलों के साथ ही हाईकोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं.