प्रयागराज: पिछले दस दिनों में प्रयागराज जनपद में चार महिलाओं की लाश मिलने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने चिंता जाहिर की है. हत्या के बाद फेंकी गई लाशों के कारणों का खुलासा न होने पर आयोग के सदस्य ने इस पर खेद व्यक्त किया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने जाहिर की चिंता-
- प्रयागराज के सर्किट हाउस में आयोजित जनसुवाई के लिए दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ.रजुलबेन एल बिसेन .
- अज्ञात महिलाओं की लाशों पर प्रयागराज की पुलिस और महिलाओ पर हुए अपराधों पर खेद जताया है.
- डॉ.रजुलबेन एल बिसेन ने बताया कि यहां आने पर यह जानकारी मिली पिछली कुछ दिनों में महिलाओ के अज्ञात शव बरामद हुए.
- डॉ.रजुलबेन ने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं हुई तो इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग सोमोटो कर सकता है.
- आशा ज्योति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:- सुनो सरकार... सूबे के हर शहर-कस्बे से चोरी हो रहे बच्चे
यहां आने पर यह जानकारी मिली पिछली कुछ दिनों महिलाओं के अज्ञात शव बरामद हुए जिसके कारणों का पता अभी तक नहीं चला है. महिलाओं के साथ ऐसा क्यों हो रहा है उनकी लाशें क्यो मिल रही है. इसकी जांच पड़ताल गहराई से होनी चाहिए.
-डॉ.रजुलबेन एल बिसेन, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य