प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में साधु संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. पूर्व सांसद राम विलास वेदांती भी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे हैं. समाधि (Samadhi) देने से पहले उनका पोस्टमार्टम (Postmortem) किया गया. पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि नरेंद्र गिरि की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. बताया जाता है कि महंत के गले में फंदे का निशान है और V आकार का है. महंत नरेंद्र गिरि का विसरा सुरक्षित रखा गया है.
गंगा स्नान के बाद महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद उन्हे समाधि दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में आज आनन्द गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी की कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस पूछताछ के बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस लाइन से कड़ी सुरक्षा के बीच आनंद गिरी और आद्या प्रसाद तिवारी को कोर्ट ले जाया जाएगा.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने एसआईटी का गठन कर दिया है. 18 सदस्यीय इस विशेष जांच दल में दो डीएसपी अजीत सिंह चौहान व आस्था जायसवाल शामिल हैं. जबकि चार निरीक्षक के अलावा तीन उपनिरीक्षकों को भी इस टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा इस टीम में 9 सिपाही भी शामिल हैं. इस एसआईटी में क्राइम ब्रांच के साथ ही नारकोटिक्स प्रभारी और फील्ड यूनिट के एक्सपर्ट्स शामिल हैं, जो इस पूरे मामले से जुड़े एक-एक तथ्यों की बारीकी से जांच कर घटना की सत्यता का पता लगाएंगे.
आनंद गिरि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार की शाम सुसाइड नोट के सामने आने के बाद अब इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ब्लैकमेल करने और धमकाने की धाराओं को भी बढ़ाया जाना तय है. जार्ज टाउन थाने में दर्ज इस मुकदमे की जांच में एसआईटी की टीम भी जुट गयी है.
महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की तहरीर पर 21 सितंबर की तारीख में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें स्वामी आनंद गिरि पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. लेकिन, सुसाइड नोट सामने आने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और भी धारायें बढ़ायी जा सकती हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में आनंद गिरि के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं पाई है.