प्रयागराज: बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक अशरफ पर शिकंजा कसता जा रहा है. यूपी पुलिस ने अशरफ पर 2 लाख का इनाम घोषित किया है. शनिवार को कोर्ट के द्वारा अशरफ पर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए इलाके में मुनादी कराई गई.
तीन साल से अशरफ को तलाश कर रही पुलिस
बाहुबली नेता अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को यूपी पुलिस तीन साल से खोज नहीं सकी है. प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से अशरफ फरार है. अशरफ की सीबीआई को भी तलाश है. उसको पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया है. कोर्ट ने दो बार अशरफ की संपत्ति भी कुर्क कराई है, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं पड़ा है.
कोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को कोर्ट के आदेश पर अशरफ पर धारा 82 के तहत कार्रवाई की गई. इसमें सीबीआई और लोकल पुलिस ने धारा 82 के तहत अशरफ चकिया स्थित कार्यालय और घर के अलावा नुरुल्ला रोड और अटाला चौराहे पर मुनादी कराई. इस मुनादी में सीबीआई और लोकल पुलिस ने अशरफ पर दर्ज मुकदमों की जानकारी आम लोगों को देकर उनको कोर्ट की कार्यवाही से अवगत कराया है.
अशरफ के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के जुर्म की कहानी काफी लंबी है. उसके ऊपर शहर के खुल्दाबाद, शाहगंज, धूमनगंज, सिविल लाइंस सहित कई थानों में हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी और जमीन कब्जे सहित कुल 22 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या करने का भी आरोप अशरफ पर है. समाजवादी सरकार में दोनों भाइयों ने जमकर कानून का उल्लंघन किया था.
अशरफ को नहीं पकड़ सकी यूपी एसटीएफ
सरकार बदलने के बाद अतीक और अशरफ की पुरानी फाइल खोली गई और कई मुकदमे दर्ज हुए. हालांकि अशरफ अपने बड़े भाई से जुर्म के कद से कुछ छोटा हैं. अतीक पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अशरफ पर करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं. अशरफ की तलाश में यूपी की एसटीएफ भी लगी हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है.
ये भी पढ़ें: जब खुले में पड़ा है कई सौ टन कूड़े का ढेर, प्रयागराज कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी