प्रयागराज: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को संगम नगरी में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने मंफोर्डगंज क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए उन्हें अन्न वितरित किया. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए.
फूलपुर सांसद ने किया राशन वितरित
गुरुवार को जिले में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने गरीबों को राशन वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संकट में सभी एकजुटता का परिचय दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा बताएं नियमों का पालन कर निश्चित ही विजय प्राप्त होगी.
सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि इस कठिन समय में समाज के समर्थ लोगों को जनता की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सेवा करने से मन शांत होता है और सुख की अनुभूति भी होती है.
इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, अरुण अग्रवाल, पार्षद रतन दीक्षित, पार्षद एवं सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, पार्षद आशीष गुप्ता, भूपेंद्र पांडे, चंद्रिका पटेल और विजय पटेल उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- शामली: कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, जांच रिपोर्ट का था इंतजार