प्रयागराज: रेलवे स्टेशन पर आगजनी की घटना होने पर किस तरह से निपटा जा सके इसी के चलते प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसमें जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आग लगने की घटना को लेकर माक ड्रिल की गई.
शुक्रवार देर शाम को प्रयागराज जंक्शन पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त व एसपी रेलवे के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त की मौजूदगी में जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आपदा प्रबंधन के संबंध में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने बम विस्फोट व अन्य आकस्मिक घटना होने पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर रिहर्सल किया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेन आती हैं. जिसके बाद यात्रियों की ज्यादा भीड़ हो जाती है. ऐसे में किसी भी तरह घटना होने पर तत्काल सुरक्षाकर्मी द्वारा रोकथाम हो सके, इसके लिए सुरक्षाकर्मियों और रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी को समय-समय पर मॉक ड्रिल का रिहर्सल करवाया जा रहा है.
एसपी रेलवे ने बताया कि रिहर्सल के दौरान सुरक्षाबलों को बम विस्फोट होने पर घायल यात्रियों को आपदा प्रबंधन टीम द्वारा घटनास्थल पर घेराबंदी करते हुए व विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए स्टेचर के माध्यम से एंबुलेंस में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता द्वारा बम को गहनता से सर्च करते हुए बरामद कर डिफ्यूज की कार्रवाई की गई. पूरी कार्रवाई के दौरान BDDS, डॉग स्क्वाड, RPF, जीआरपी अधिकारी, स्टाफ व मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ मौजूद रही.