प्रयागराज : संगम नगरी में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में घुसे बदमाशों ने दंपति के हाथ-पैर बांधकर जेवर और नकदी लूट ले गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से घर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के वक्त बुजुर्ग दंपति घर में अकेले थे. पूरी घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मम्फोर्डगंज की है.
लाखों के नकदी और जेवर लूट ले गए बदमाश
घर में घुसे बदमाशों ने पहले तो बुजुर्ग दंपति के हाथ-पैर बांध दिए और फिर जेवरात व पैसे न बताने पर मारना शुरू कर दिया. दंपति को बदमाश तब तक मारते रहे, जब तक तक उन्होंने सारे पैसे-गहने नहीं बता दिए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने बुजुर्ग केसी श्रीवास्तव के सिर पर रिवॉल्वर रख दिया और उनकी पत्नी ज्योति श्रीवास्तव को खींचते हुए कमरे में ले गए, जहां उन्होंने चाबी छीन कर लॉकर को खोल लिया और लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.
जाते वक्त छुए बुजुर्ग के पैर
बुजुर्ग दंपति की मानें तो दरवाजा खोलते ही बंदमाश अंदर घुस आए और दोनों को बांध दिया. ऐसा लगता था कि जैसे इनको पहले से मालूम था कि दरवाजा कब खुलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि शातिर लुटेरे जाते वक्त बुजुर्ग को पीने का पानी और पैर छूकर आशीर्वाद लेकर गए. इस बात को लेकर बुजुर्ग दंपति बड़े सकते में है.
जल्द होगा मामले का खुलासा
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इस लूट की वारदात के हर पहलुओं की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड सहित सीसीटीवी के माध्यम से मामले को खंगाला जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि इनके यहां एक काम वाली काम छोड़कर चली गई थी. अब दूसरी काम कर रही है. पुलिस इसको संदिग्ध नजर से देख रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.