प्रयागराज: एजी ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मी आलोक कुशवाहा को शनिवार शाम ऑफिस से घर लौटते वक्त पीछे से अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. गोली मारने के वक्त वह साइकिल से पानी की टंकी के पास फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था. अचानक गोली चलने से आसपास के लोग सकते में आ गए. हालांकि किसी ने हमलावर को नहीं देखा. घटनास्थल पर मौजूद लोग आलोक को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के हाई कोर्ट पानी टंकी चौराहे का है.
- बेनीगंज के रहने वाला आलोक एजी कार्यालय में संविदा पर कार्यरत है.
- आलोक एजी कार्यालय (लेखा) की वरिष्ठ महिला अधिकारी के बंगले पर काम करता था.
- शनिवार देर शाम करीब पौने सात बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था.
- हाई कोर्ट पानी टंकी चौराहे पर वह ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी उस पर पीछे से फायर किया गया.
घायल को राहगीरों ने अस्पताल में कराया भर्ती
- फायर के बाद राहगीरों ने उससे नंबर पूछकर घर में फोन से जानकारी दी.
- साथ ही एंबुलेंस में आलोक को कॉल्विन अस्पताल पहुंचा दिया.
- इस बीच खबर पाकर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए.
- आलोक को एसआरएन अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- अस्पताल में एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, खुल्दाबाद और सिविल लाइंस थाना प्रभारी पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट का आदेश, अब किराए के भवनों में चल सकेंगे प्राइमरी स्कूल
घायल खतरे से बाहर
- डॉक्टरों ने आलोक की हालत खतरे से बाहर बताई है.
- उसके सिर में फंसी गोली प्वाइंट 32 बोर की मानी जा रही है.
- घटना के पीछे शामिल और गोली मारने वालों की तलाश पुलिस कर रही.
- आलोक के भाई अभिषेक और ताऊ के बेटे संदीप का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
- परिवार में भी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ.