प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर गांव में देर रात दो बजे परिवारिक विवाद को लेकर भतीजे ने बुआ की गोली मारकर की हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर ली. वारदात के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाने में लगी है.
प्रेम-प्रसंग का था मामला
जानकारी के अनुसार, गांववालों ने बताया कि पिछले कई सालों से पट्टीदार बादल यादव का प्रेम-प्रसंग युवती सपना यादव से चल रहा था. तीन दिनों से लड़की के घर में बादल यादव आ-जा रहा था.
मायके में थी महिला
मृतक लड़की की बहन रत्ना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कई साल पहले उसकी बहन की शादी हो गई थी. उनके दो बेटी हैं. रात के दो बजे तेलियरगंज के रहने वाले पट्टीदार पूजरी यादव का बेटा बादल यादव घर आया और उनके साथ दो और लोग आकर गाली देने लगे. कुछ देर बाद बादल यादव अकेले आया और दरवाजा खुलवाया. अंदर आकर बादल ने सपना यादव को गोली मार दी. सपना को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.
8 साल पहले हुई थी शादी
28 साल की महिला सपना यादव की 8 साल पहले ही शादी हो चुकी थी. कुछ दिनों से महिला मायके में रह रही थी. कुछ दिनों से किसी बात को लेकर बादल यादव महिला के घर आता था और वहीं रहता था. उसके आने-जाने के सही कारणों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच करने में पुलिस की टीम जुटी है.