प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से साधु-संतों की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी से सीएम आवास पर मुलाकात की.
माघ मेले की तैयारी और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से माघ मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने की मांग रखी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महंत नरेंद्र गिरी को आश्वासन देते हुए कहा कि साधु-संतों और श्रद्धालुओं को माघ मेले में कुंभ की तरह पर्याप्त व्यवस्थाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि इस माघ मेले में भी श्रद्धालुओं और साधु-संतों को निर्मल और अविरल गंगाजल का प्रवाह मिलेगा.
अचला सप्तमी में शामिल होने के लिए सीएम को किया आमंत्रित
मेला क्षेत्र में मंदिरों को सेना द्वारा अतिक्रमण बताकर तोड़े जाने पर सीएम योगी ने कहा कि इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करेंगे. बाघम्बरी मठ में एक फरवरी को अचला सप्तमी मनाई जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी को आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: माघ मेले में आसमान से श्रद्धालु कर सकेंगे संगम दर्शन, शुरू होगी पैराग्लाइडिंग