ETV Bharat / state

प्रयागराज: अधूरी तैयारियों के साथ शुरू होगा माघ मेला, 10 जनवरी को है पहला स्नान - दस जनवरी से शुरू होगा माघ मेला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जनवरी से माघ मेले पहला स्नान का शुभारंभ किया जाएगा. माघ मेले को लेकर कई स्थानों पर व्यवस्थाएं अभी भी नदारद है.

माघ मेले की शुरू हुई तैयारियां
माघ मेले की शुरू हुई तैयारियां
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:42 PM IST

प्रयागराज: जिले में माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों की तैयारियां अभी भी अधूरी है. इसकी वजह से इस बार माघ मेले में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मेला शुरू होने जा रहा है. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के साथ 10 जनवरी से मेले का शुभारंभ किया जाएगा.

माघ मेले की शुरू हुई तैयारियां.

इस मेले में बसाए गए 6 सेक्टर में अभी तक कई जगह मिट्टी की समतलीकरण और पेयजल का काम भी नहीं किया गया है. इस मेले में बाहर से आए संतों का कहना है कि अगर 10 जनवरी तक हमारे कैम्प नहीं लगे तो, हम सभी संत इस बार माघ मेले को स्थगित कर वापस हरिद्वार चले जाएंगे.


माघ मेले की तैयारियां है अधुरी

  • जिले में माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
  • सेक्टर 4 और 5 में दलदली जमीन होने के कारण काम अभी भी काम बाकी है.
  • कई दलदली स्थानों पर मिट्टी का समतलीकरण भी नहीं किया गया है.
  • ऐसी बहुत सी संस्थाएं है जिसमें की तंबू भी नहीं लगाए गए है.
  • हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर शंकर दास संत का कहना है कि पीडब्ल्यूडी काम पूरा नहीं किया तो मेले को स्थगित कर हम सभी साधु-संत वापस चले जाएंगे.
  • मेले में आए संतों की मांग है कि प्रशासन 10 जनवरी के पहले व्यवस्था मुहैया कराए .
  • जिला अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
  • मेले में बिजली, विधुत आपूर्ति के साथ ही सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहें है.

इसे भी पढ़ें:- सूर्य ग्रहण के बाद संगम नगरी में उमड़ी स्नानार्थियों की भीड़

प्रयागराज: जिले में माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों की तैयारियां अभी भी अधूरी है. इसकी वजह से इस बार माघ मेले में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मेला शुरू होने जा रहा है. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के साथ 10 जनवरी से मेले का शुभारंभ किया जाएगा.

माघ मेले की शुरू हुई तैयारियां.

इस मेले में बसाए गए 6 सेक्टर में अभी तक कई जगह मिट्टी की समतलीकरण और पेयजल का काम भी नहीं किया गया है. इस मेले में बाहर से आए संतों का कहना है कि अगर 10 जनवरी तक हमारे कैम्प नहीं लगे तो, हम सभी संत इस बार माघ मेले को स्थगित कर वापस हरिद्वार चले जाएंगे.


माघ मेले की तैयारियां है अधुरी

  • जिले में माघ मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
  • सेक्टर 4 और 5 में दलदली जमीन होने के कारण काम अभी भी काम बाकी है.
  • कई दलदली स्थानों पर मिट्टी का समतलीकरण भी नहीं किया गया है.
  • ऐसी बहुत सी संस्थाएं है जिसमें की तंबू भी नहीं लगाए गए है.
  • हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर शंकर दास संत का कहना है कि पीडब्ल्यूडी काम पूरा नहीं किया तो मेले को स्थगित कर हम सभी साधु-संत वापस चले जाएंगे.
  • मेले में आए संतों की मांग है कि प्रशासन 10 जनवरी के पहले व्यवस्था मुहैया कराए .
  • जिला अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
  • मेले में बिजली, विधुत आपूर्ति के साथ ही सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहें है.

इसे भी पढ़ें:- सूर्य ग्रहण के बाद संगम नगरी में उमड़ी स्नानार्थियों की भीड़

Intro:प्रयागराज: आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू होगा माघ मेला, 10 जनवरी को है पहला स्नान

7000668169

प्रयागराज: माघ मेले की तैयारियां एक तरफ तेजी के साथ नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ विभागों की तैयारियां अधूरी है. इसकी वजह से इस बार माघ मेले में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मेला शुरू होने जा रहा है. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के साथ ही 10 जनवरी से मेल का शुभारंभ हो जाएगा. छह सेक्टर में बसाए गए इस मेले में अभी तक कई जगह मिट्टी की समतलीकरण,रास्ता और पेयजल का काम अधूरा है. बाहर से आये संतों का कहना है कि अगर 10 जनवरी हमारे कैम्प नहीं लगे तो हम सभी संत इस बार माघ मेले को स्थगित कर वापस हरिद्वार चले जायेंगे.


Body:जमीन काटने के बाद नहीं लगे तब तक तंबू

सेक्टर चार और पांच में दलदली जमीन होने के कारण काम अभी बाकी है. जिसकी वजह से अब तक बहुत संस्थाओं के तंबू भी नहीं लग सके हैं. हरिद्वार से आये महामंडलेश्वर शंकर दास हरिद्वार वाले का कहना है कि 18 दिसंबर को मेला प्रशासन ने जमीन तो काट दिया लेकिन अभी तक दलदल में बालू नहीं डाली गई है. मेला प्रशासन अगर जमीन समतलीकरण और पीडब्ल्यूडी काम पूरा नही किया तो मेला को स्थगित कर हम सभी साधु-संत अपने निवास वापस चले जायेंगे. हमारी मांग है कि मेला प्रशासन द्वारा 10 जनवरी के पहले ही व्यवस्था मुहैया कराए नहीं तो यहां रुकने का कोई मतलब नहीं होगा. अभी तक हमारे संस्था का तंबू भी नहीं लग सका है.

मेला का समय से हो पूरा

प्रभु दास शास्त्री का कहना है कि इस माह मेले की तैयारियां बहुत अधूरी है. अभी तक जमीन दलदली है और मेला प्रशासन द्वारा बालू डालने का काम नहीं किया गया है. जब तक समतलीकरण नहीं होगा तो टेंट कैसे लगे गे. मेला प्रशासन जल्द से जल्द मेला बसाने काम खत्म करे और सभी हर सुविधा मुहैया कराने के लिए तेजी लाए.




Conclusion:

जिला अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. लगभग सभी काम पूरे हो गए हैं और टेंट बसाहट का काम श्रद्धालुओं के आगमन से लेकर यह कार्य चलता रहता है. मेले में बिजली, विधुत आपूर्ति के साथ ही सभी कार्य तेजी साथ पूरे किए जा रहें है.

बाईट-1- शंकर दास, महामंडलेश्वर हरिद्वार वाले
बाईट- 2- प्रभु दास शास्त्री, महंत
बाईट- 3- भानुचन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.