प्रयागराज: शंकरगढ़ क्षेत्र के कपारी गांव में कोरोना के मरीज मिलने पर इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. इसके बाद कपारी गांव से 3 किलोमीटर के आसपास के गांवों को पूरी तरह से सील कर के सभी तरह की दुकानों को बंद कर लोगों को घरों में रहने का आदेश प्रशासन ने दिया था. जिसका पालन भी करवाया जा रहा है.
वहीं आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को खोले जाने से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है. आम जनों को जरूरत की चीजें लेने के लिए बाजार में निकलना मुश्किल है. आवश्यक वस्तु की दुकानों को बंद करा कर प्रशासन होम डिलीवरी करवा रहा है, लेकिन शराब की दुकानों को खुलवा कर लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: एक महीने के बाद छात्र घरों को हुए रवाना, प्रशासन ने मुहैया कराई बसें
वहीं लोगों का कहना है कि जब शराब की दुकानें शासन के द्वारा खुलवा दी गई हैं, तो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे फल, किराना, मेडिकल स्टोर व सब्जी की दुकानों को भी अब खुलवा देना चाहिए.