प्रयागराज: जनपद के करेली थाना क्षेत्र के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में लेखपाल भर्ती परीक्षा में उस समय हंगामा मच गया. जब कुछ छात्रों ने कॉलेज में नकल होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र नहीं माने तो जिला प्रशासन ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कराने की बात कही है.
दरअसल, रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा थी. इसके लिए अलग-अलग परीक्षा सेंटर बनाया गया था. इसी कड़ी में प्रयागराज के करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्रों ने नकल को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों का आरोप था कि कुछ छात्र नकल कर रहे, जिनको पूरी सुविधा दी गई. वहीं, हंगामा बढ़ता देख जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जैसे-तैसे सीसीटीवी के आधार पर जांच कराने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- एक बार कोविड-19 के तौर पर मरीज के भर्ती होने पर मौत का कोई भी वजह हो, उसे कोविड ही माना जाएगा: हाईकोर्ट
हालांकि, प्रशासन का दावा है कि पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं है. नकल को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था, जिसे समझा कर शांत कराया गया. साथ ही नकल के आरोपों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि STF ने भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से टोटल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे साल्वर गैंग लीडर और सदस्य शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप