प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व संबंधित महाविद्यालयों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को 17 अगस्त से शुरू कराने की तैयारी कर ली गई है. विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने परीक्षा नियंत्रण के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है. परीक्षा 17 अगस्त से 30 सितंबर के बीच कराई जाएगी.
अंतिम सेमेस्टर की होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 अगस्त से यूजीसी की नई गाइडलाइंस के आधार पर 30 सितंबर तक परीक्षा कराई जाएगी. वह भी सिर्फ और सिर्फ अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा कराने की तैयारी की गई है. परीक्षा को सिंतबर माह के अंतिम तक संपन्न करा लिया जाएगा. परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
छात्र नेताओं ने जताया परीक्षा का विरोध
यूजीसी की नई गाइडलाइन आते ही छात्र नेताओं ने इसका विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि जिस तरह से अन्य वर्षों के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, उसी तरह से अंतिम वर्ष के छात्रों को भी बिना परीक्षा लिए प्रमोट किया जाए. ऐसे में परीक्षा शुरू होने के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है.