ETV Bharat / state

कुंभ मेले से पहले गंगा और यमुना के तट पर सात अलग-अलग पक्के घाट बनेंगे, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा - संगनगरी प्रयागराज कुंभ मेला तैयारी

प्रयागराज में अगले साल कुंभ मेला (Prayagraj Kumbh Mela 2025) लगना है. इसे लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. शुक्रवार को यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई जानकारियां साझा कीं.

कुंभ मेले को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.
कुंभ मेले को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 6:54 PM IST

कुंभ मेले को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में कुम्भ मेला लगेगा. इसे लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कुम्भ को लेकर किए जा रहे स्थायी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने संगम किनारे किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अफसरों को सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार करने और उन्हें समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए.

अरैल घाट का भी होगा सौंदर्यीकरण : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज के संगम क्षेत्र को कुम्भ मेला से पहले विकसित कर लिया जाएगा. कुम्भ मेला से पहले गंगा और यमुना के तट पर सात अलग-अलग पक्के स्नान घाट बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. इसके साथ ही वेणी माधव मंदिर और नाग वासुकी मंदिर क्षेत्र को भी विकसित किया गया है. इसके साथ ही संगम किनारे के पास स्थित अक्षय वट का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. यही नहीं उन्होंने बताया कि त्रिवेणी पुष्प और अरैल घाट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

आवागमन बनाया जाएगा सुगम : कुम्भ मेला 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर के अंदर और बाहर सड़कों पर फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.इसके साथ ही शहर के अंदर बाहर और संगम की तरफ जाने वाली मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार की मंशा है कि प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा मिले और संगम जाने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.

कुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान : चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि 2019 में लगे कुम्भ मेले में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. जो आने वाले कुम्भ 2024 में बढ़कर 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी.इतनी बड़ी संख्या में आने वाले करोड़ों भक्तों को आने जाने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्हें संगम तट तक आने जाने में कोई परेशानी न हो, सभी यात्रियों को कम से कम पैदल चलना पड़े, उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की तरफ से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. मेले में आने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा, जहां से चप्पे चप्पे और पल पल की निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला 2025 से पहले शहर की 40 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, स्मार्ट रोड के रूप में होगा विकसित

कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

कुंभ मेले को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में कुम्भ मेला लगेगा. इसे लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कुम्भ को लेकर किए जा रहे स्थायी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने संगम किनारे किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अफसरों को सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार करने और उन्हें समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए.

अरैल घाट का भी होगा सौंदर्यीकरण : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज के संगम क्षेत्र को कुम्भ मेला से पहले विकसित कर लिया जाएगा. कुम्भ मेला से पहले गंगा और यमुना के तट पर सात अलग-अलग पक्के स्नान घाट बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. इसके साथ ही वेणी माधव मंदिर और नाग वासुकी मंदिर क्षेत्र को भी विकसित किया गया है. इसके साथ ही संगम किनारे के पास स्थित अक्षय वट का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. यही नहीं उन्होंने बताया कि त्रिवेणी पुष्प और अरैल घाट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

आवागमन बनाया जाएगा सुगम : कुम्भ मेला 2024 में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर के अंदर और बाहर सड़कों पर फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.इसके साथ ही शहर के अंदर बाहर और संगम की तरफ जाने वाली मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि सरकार की मंशा है कि प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा मिले और संगम जाने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके.

कुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान : चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि 2019 में लगे कुम्भ मेले में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. जो आने वाले कुम्भ 2024 में बढ़कर 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी.इतनी बड़ी संख्या में आने वाले करोड़ों भक्तों को आने जाने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्हें संगम तट तक आने जाने में कोई परेशानी न हो, सभी यात्रियों को कम से कम पैदल चलना पड़े, उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. महाकुंभ 2025 को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की तरफ से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. मेले में आने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा, जहां से चप्पे चप्पे और पल पल की निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुंभ मेला 2025 से पहले शहर की 40 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, स्मार्ट रोड के रूप में होगा विकसित

कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.