ETV Bharat / state

केपी ट्रस्ट चुनाव: बाहर से आए मतदाताओं में दिखा जोश, कल आएगा परिणाम

प्रयागराज में आज केपी ट्रस्ट का चुनाव (KP trust election in Prayagraj) हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशी और 20 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सदस्यों ने मतदान किया. मंगलवार को परिणाम घोषित होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:44 PM IST

प्रयागराज में केपी ट्रस्ट का चुनाव

प्रयागराज: कायस्थ समाज का एशिया का सबसे बड़ा ट्रस्ट केपी ट्रस्ट है. इसके अध्यक्ष और 20 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में भाग लेने के लिए प्रयागराज के साथ ही दूसरे प्रदेश से आए मतदाता वोट डालने पहुंचे. जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, उसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मंगलवार को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

केपी ट्रस्ट चुनाव में मतदान डालने पहुंचे मतदाता
केपी ट्रस्ट चुनाव में मतदान डालने पहुंचे मतदाता

सोमवार को केपी ट्रस्ट के चुनाव से पहले तक अध्यक्ष पद के दो मुख्य दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर के साथ ही सड़कों पर भी उनके वर्चस्व की जंग देखने को मिली. सोमवार को मतदान से पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राघवेन्द्र नाथ सिंह और डॉ सुशील कुमार सिन्हा के समर्थकों ने आपस में मारपीट और हंगामा करने के साथ ही एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर कई प्रकार के आरोप लगाए. रविवार शाम को दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जार्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. वहीं, दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की जंग चल रही है. सालों से केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर चौधरी परिवार का दबदबा कायम रहा है.

केपी ट्रस्ट चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोश
केपी ट्रस्ट चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोश

भाजपा के दो नेता भी इस चुनाव में आमने सामने

केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा के दो विधायकों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसमें चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह के परिवार की तरफ से शहर पश्चिमी के विधायक व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह हैं तो दूसरी तरफ दूसरे प्रत्याशी डॉ सुशील कुमार सिन्हा की तरफ से भाजपा के एमएलसी डॉ केपी श्रीवास्तव मजबूती के साथ खड़े हुए हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के जहां पारिवारिक सदस्य हैं तो वहीं, डॉ केपी श्रीवास्तव डॉ सुशील कुमार सिन्हा के बेहद करीबी माने जाते हैं. इस वजह से वो मजबूती के साथ उनके साथ हैं.

केपी ट्रस्ट चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था
केपी ट्रस्ट चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा के लिए आरएएफ तक की गई तैनात

केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो उसके लिए मतदान स्थल के अंदर और बाहर पुलिस पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया. पांच साल के लिए होने वाले इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अध्यक्ष पद पर भले ही चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हों. लेकिन, लोगों को नाम सिर्फ दो का ही पता है, जबकि तीसरे और चौथे प्रत्याशी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व रतन श्रीवास्तव का ज्यादा लोग नाम भी नहीं जानते हैं. इस चुनाव में 33 हजार 514 मतदाताओं के लिए 32 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

केपी ट्रस्ट के मतदान को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा. महिला व पुरुष सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दूर-दूर से मतदान स्थल पर पहुंचें. मतदाताओं का कहना है कि उनके लिए गर्व की बात है कि वो केपी ट्रस्ट के सदस्य हैं. यही कारण है कि केपी ट्रस्ट के मेंबर दूसरे राज्यों तक से आकर मतदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केपी ट्रस्ट चुनाव 2023 : सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी नहीं बन पाए थे सदस्य, विदेशों में भी हैं इसके मेंबर

प्रयागराज में केपी ट्रस्ट का चुनाव

प्रयागराज: कायस्थ समाज का एशिया का सबसे बड़ा ट्रस्ट केपी ट्रस्ट है. इसके अध्यक्ष और 20 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में भाग लेने के लिए प्रयागराज के साथ ही दूसरे प्रदेश से आए मतदाता वोट डालने पहुंचे. जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, उसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मंगलवार को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

केपी ट्रस्ट चुनाव में मतदान डालने पहुंचे मतदाता
केपी ट्रस्ट चुनाव में मतदान डालने पहुंचे मतदाता

सोमवार को केपी ट्रस्ट के चुनाव से पहले तक अध्यक्ष पद के दो मुख्य दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर के साथ ही सड़कों पर भी उनके वर्चस्व की जंग देखने को मिली. सोमवार को मतदान से पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राघवेन्द्र नाथ सिंह और डॉ सुशील कुमार सिन्हा के समर्थकों ने आपस में मारपीट और हंगामा करने के साथ ही एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर कई प्रकार के आरोप लगाए. रविवार शाम को दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जार्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. वहीं, दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर दो उम्मीदवारों के बीच प्रतिष्ठा की जंग चल रही है. सालों से केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर चौधरी परिवार का दबदबा कायम रहा है.

केपी ट्रस्ट चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोश
केपी ट्रस्ट चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोश

भाजपा के दो नेता भी इस चुनाव में आमने सामने

केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा के दो विधायकों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसमें चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह के परिवार की तरफ से शहर पश्चिमी के विधायक व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह हैं तो दूसरी तरफ दूसरे प्रत्याशी डॉ सुशील कुमार सिन्हा की तरफ से भाजपा के एमएलसी डॉ केपी श्रीवास्तव मजबूती के साथ खड़े हुए हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के जहां पारिवारिक सदस्य हैं तो वहीं, डॉ केपी श्रीवास्तव डॉ सुशील कुमार सिन्हा के बेहद करीबी माने जाते हैं. इस वजह से वो मजबूती के साथ उनके साथ हैं.

केपी ट्रस्ट चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था
केपी ट्रस्ट चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा के लिए आरएएफ तक की गई तैनात

केपी ट्रस्ट के इस चुनाव में मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो उसके लिए मतदान स्थल के अंदर और बाहर पुलिस पीएसी के साथ ही आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया. पांच साल के लिए होने वाले इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अध्यक्ष पद पर भले ही चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हों. लेकिन, लोगों को नाम सिर्फ दो का ही पता है, जबकि तीसरे और चौथे प्रत्याशी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व रतन श्रीवास्तव का ज्यादा लोग नाम भी नहीं जानते हैं. इस चुनाव में 33 हजार 514 मतदाताओं के लिए 32 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

केपी ट्रस्ट के मतदान को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा. महिला व पुरुष सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दूर-दूर से मतदान स्थल पर पहुंचें. मतदाताओं का कहना है कि उनके लिए गर्व की बात है कि वो केपी ट्रस्ट के सदस्य हैं. यही कारण है कि केपी ट्रस्ट के मेंबर दूसरे राज्यों तक से आकर मतदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केपी ट्रस्ट चुनाव 2023 : सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी नहीं बन पाए थे सदस्य, विदेशों में भी हैं इसके मेंबर

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.