कानपुर : बिरहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने चार साल के मासूम के साथ ज्यादती की हद पार कर दी. क्लास वर्क न करने पर शिक्षिका ने बच्चे के बाल पकड़ कर ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़े. यह घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं घर पहुंचने पर बच्चे ने मां को आपबीती बताई तो परिजन स्कूल पहुंचे और खूब हंगामा किया. स्कूल प्रबंधन के माफी मांगने और शिक्षिका को नौकरी से हटाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार बिरहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में फूलबाग के खेरेपति मंदिर के पास रहने वाले अभिभावक का 4 वर्षीय बेटा नर्सरी में पढ़ाई करता है. अभिभावक का आरोप है कि सोमवार को बेटा स्कूल से घर लौटा तो काफी गुमसुम था. किसी से कुछ नहीं बोल रहा था. उसने खाना भी नहीं खाया था. काफी देर तक बच्चे से पूछताछ करने के बाद उसने मां को बताया कि शिक्षिका रितिका सक्सेना ने उसे मारा है. बच्चे के मुताबिक मैडम ने एबीसीडी लिखने को कहा था, लेकिन वह नहीं लिख पाया. इस पर मैडम ने बाल पकड़कर खूब चांटे मारे.
बच्चे के साथ मारपीट के घटना से उत्तेजित परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन ने क्लास में लगे सीसीटीवी का फुटेज दिखाने को कहा. सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका की पिटाई देख परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे. यहां परिजनों और स्कूल प्रबंधन के सदस्यों के बीच खूब नोकझोंक हुई. इसके बाद परिजनों ने शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फीलखाना थाने में तहरीर दी. हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा परिजनों से माफी मांगने और शिक्षिका को नौकरी से निकलने का आश्वासन देने पर परिजनों ने तहरीर वापस ले ली.
यह भी पढ़ें : प्रवीण कुमार पर लगा पड़ोसी और सात साल के बच्चे से मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें : बच्चे की पिटाई की शिकायत करने पहुंचे पुलिस चौकी पहुंचे दादा की मौत