प्रयागराज: जिले में जहां एक ओर हर क्षेत्र में अलग-अलग कमेटियां राम लीलाओं का मंचन और दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही हैं, वहीं चौक में सुबह तड़के ही दो कमेटियों की झांकियों का प्रदर्शन और उसके बाद दोनों झांकियों का आमने-सामने होना देखने लायक होता है. इस दौरान वहां उपस्थित जनता तय करती है कि कौन जीता और कौन हारा. वहीं सुबह तड़के इतनी भारी संख्या में लोगों का हुजूम देखने लायक होता है.
इस समय नवरात्र के दिनों में लीलाओं का दौर चल रहा है. जहां देखो वहां या तो रामलीला का मंचन हो रहा है या दुर्गा पंडाल सजे हुए हैं. वहीं शहर के बीचों-बीच चौक एक ऐसा स्थान है, जहां सुबह तड़के दो कमेटियों की झांकियों का प्रदर्शन होता है.
दोनों कमेटियां अपनी-अपनी झांकी के साथ आमने-सामने होती हैं और फिर इन दोनों की कलात्मक झांकियों को बारी-बारी वहां उपस्थित भीड़ देखकर यह तय करती है कि प्रथम स्थान किसको मिलना चाहिए. सिंहासन पर राम, लक्ष्मण और सीता दूसरी तरफ राम लक्ष्मण लगभग आधे घंटे चलने वाले इस प्रदर्शन में एक-एक चीज की बारीकियां परखी जाती हैं. उसके बाद यह तय किया जाता है कि कौन सी झांकी कितनी सुंदर और कलात्मक है.
वहां उपस्थित लोगों की माने तो इस प्रदर्शन को देखने के लिए वह अपना सारा कामकाज छोड़कर यहां आते हैं. लोग भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की आरती करके उनका आशीर्वाद भी लेते हैं.