ETV Bharat / state

आजम खान को पोस्टर से न्यौता...'कांग्रेस में आइए स्वागत है' - azam khan news

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. शनिवार को कांग्रेस के एक खास पोस्टर की वजह से वह और चर्चा में आ गए. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

कांग्रेस नेता ने पोस्टर जारी कर आज़म खान को कांग्रेस में बुलाया
कांग्रेस नेता ने पोस्टर जारी कर आज़म खान को कांग्रेस में बुलाया
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:41 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:50 PM IST

प्रयागराजः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन से सीतापुर की जेल में उनकी मुलाकात के बाद कई चर्चाएं हो रहीं हैं. संगम नगरी में एआईएमआईएम के नेता ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया था. अब प्रयागराज के कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने पोस्टर जारी कर आजम खान से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अपील की है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है. हालांकि कांग्रेस की ओर से इस मामले में नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

शहर के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर जारी किया है.इस पोस्टर के जरिए जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया है.कांग्रेस नेता ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवार का कोई सदस्य जेल में होता तो उन्हें ऐसे नहीं छोड़ा जाता. आजम खान को जेल में अकेला छोड़ दिया गया है.

पोस्टर मामले में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने यह कहा.

इस पोस्टर में आचार्य प्रमोद कृष्णम की तस्वीर भी लगाई गई है.पोस्टर जारी करने वाले ने कहा है की आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात की.यही वजह है की उनकी फोटो पोस्टर में लगाई गई है. कांग्रेस के स्थानीय नेता ने यह भी कहा कि वह भी जल्द ही सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे.

वहीं, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद के अनुसार पोस्टर जारी करने वाले नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. उनसे पूछा गया है की पार्टी की छवि खराब करने वाला पोस्टर क्यों जारी किया. पोस्टर जारी करने पर अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन से सीतापुर की जेल में उनकी मुलाकात के बाद कई चर्चाएं हो रहीं हैं. संगम नगरी में एआईएमआईएम के नेता ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया था. अब प्रयागराज के कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने पोस्टर जारी कर आजम खान से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अपील की है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है. हालांकि कांग्रेस की ओर से इस मामले में नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

शहर के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर जारी किया है.इस पोस्टर के जरिए जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया है.कांग्रेस नेता ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवार का कोई सदस्य जेल में होता तो उन्हें ऐसे नहीं छोड़ा जाता. आजम खान को जेल में अकेला छोड़ दिया गया है.

पोस्टर मामले में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने यह कहा.

इस पोस्टर में आचार्य प्रमोद कृष्णम की तस्वीर भी लगाई गई है.पोस्टर जारी करने वाले ने कहा है की आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात की.यही वजह है की उनकी फोटो पोस्टर में लगाई गई है. कांग्रेस के स्थानीय नेता ने यह भी कहा कि वह भी जल्द ही सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे.

वहीं, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद के अनुसार पोस्टर जारी करने वाले नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. उनसे पूछा गया है की पार्टी की छवि खराब करने वाला पोस्टर क्यों जारी किया. पोस्टर जारी करने पर अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 7, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.