ETV Bharat / state

प्रयागराज: भारी बारिश से जमींदोज हुआ कच्चा मकान, बाल-बाल बची जान - heavy rain in prayagraj

यूपी के प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. हालांकि परिवार के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन गरीब परिवार का सारा सामान मकान के नीचे दब गया. जिसके बाद परिवार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

जमींदोज हुआ कच्चा मकान
जमींदोज हुआ कच्चा मकान
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:22 PM IST

प्रयागराज: जिले में तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है. जिले के हंड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारागांव में लगातार बारिश होने के चलते एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. लेकिन मकान गिरने से गरीब परिवार का सारा सामान मलबे में दब गया. ऐसे में इस गरीब पीड़ित परिवार को सिर छिपाने के लिए छत के साथ पेट भरने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश गरीबों के लिए काल बनकर बरस रही है. वहीं झमाझम हो रही तेज बारिश के चलते हंडिया क्षेत्र के ग्राम सभा तारा गांव निवासी दशरथ लाल यादव का कच्चा मकान रात में भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत यह रही की मकान गिरते-गिरते परिवार के सदस्य बाहर निकल गए थे. दशरथ लाल यादव ने बताया कि तेज बारिश होते देख घर गिरने का डर लगातार बना था. ऐसे में कहीं और ठिकाना न होने की वजह से घर के सभी सदस्य मजबूरन घर में रह रहे थे, लेकिन बीती रात आखिरकार तेज बारिश में कच्चा मकान ढह ही गया. घर ढहने का आभास होते ही किसी तरह जान बचाकर परिवार बाहर निकल पाया.

मकान के अंदर रखी खाने-पीने की वस्तुएं समेत सभी सामान नीचे ही दब गए. अब उनको पेट भरने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पीड़ित दशरथ लाल यादव ने कहा कि लेखपाल और ग्राम प्रधान को मकान गिरने की सूचना दे दी है.

प्रयागराज: जिले में तीन दिन से हो रही तेज बारिश के चलते गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है. जिले के हंड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारागांव में लगातार बारिश होने के चलते एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा. हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए. लेकिन मकान गिरने से गरीब परिवार का सारा सामान मलबे में दब गया. ऐसे में इस गरीब पीड़ित परिवार को सिर छिपाने के लिए छत के साथ पेट भरने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश गरीबों के लिए काल बनकर बरस रही है. वहीं झमाझम हो रही तेज बारिश के चलते हंडिया क्षेत्र के ग्राम सभा तारा गांव निवासी दशरथ लाल यादव का कच्चा मकान रात में भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत यह रही की मकान गिरते-गिरते परिवार के सदस्य बाहर निकल गए थे. दशरथ लाल यादव ने बताया कि तेज बारिश होते देख घर गिरने का डर लगातार बना था. ऐसे में कहीं और ठिकाना न होने की वजह से घर के सभी सदस्य मजबूरन घर में रह रहे थे, लेकिन बीती रात आखिरकार तेज बारिश में कच्चा मकान ढह ही गया. घर ढहने का आभास होते ही किसी तरह जान बचाकर परिवार बाहर निकल पाया.

मकान के अंदर रखी खाने-पीने की वस्तुएं समेत सभी सामान नीचे ही दब गए. अब उनको पेट भरने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पीड़ित दशरथ लाल यादव ने कहा कि लेखपाल और ग्राम प्रधान को मकान गिरने की सूचना दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.