हरदोई : जिले में शस्त्र फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई न करना एक थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया. शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था और अवैध शस्त्र बरामद किए थे. इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष पचदेवरा राजेश कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तत्कालीन थानाध्यक्ष पचदेवरा को निलंबित कर नए थानेदार की नियुक्ति की है.
दरअसल विगत 21 दिसंबर को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमापुर के मजरा पतुन नगला गांव में एक गन्ने के खेत में शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भारी तादाद में निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध असलहे तथा उपकरण बरामद किए थे. इसके बाद भी थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की और शस्त्र फैक्ट्री संचालक को भी छोड़ दिया.
छापेमारी का वीडियो हुआ था वायरल
इस दौरान गन्ने के खेत में लाइव रेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह को दिए. जांच में पाय गया कि थानाध्यक्ष ने तथ्यों को छिपाया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दोषी पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया. वहीं निलंबित थानाध्यक्ष के स्थान पर कोतवाली शाहाबाद में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात रहे विवेक मौर्य को थाना पचदेवरा का नया थानाध्यक्ष बनाया है.
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना पचदेवरा के थानाध्यक्ष को शस्त्र फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई न करने पर निलंबित कर दिया गया है. यह सभी थानाध्यक्षों के लिए एक संदेश है की अवैध कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.