प्रयागराज: 15 अगस्त को देश की आजादी के मौके पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत देशभर में हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर तिरंगा झंडा पहुंचाने के की कवायद की जा रही है. इसके तहत जिला भाजपा कार्यालय और प्रधान डाकघर से तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. जहां पर झंडा लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है और झंडे कम पड़ जा रहे हैं.
प्रयागराज के भाजपा कार्यालय में तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को भी यहां से झंडा दिया जा रहा है. भाजपा के पदाधिकारी कार्यालय में आने वालों 20 रुपये की दर से झंडा दे रहे हैं. भाजपा के यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती का कहना है कि सरकार और पार्टी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए झंडा दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को यह निर्देश भी दिया जा रहा है कि उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाना है.
राजेश कुमार ने बताया कि जिस तरह से झंडे की डिमांड़ बढ़ रही है, उसको देखते हुए लगातार झंडे मंगवाने के लिए ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं. सोमवार तक झंडे की अगली खेप आने के बाद झंडे की बिक्री और सप्लाई शुरु कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर की साइट से लोग तिरंगे झंडे की बुकिंग करके घर पर मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन झंडे की कीमत भी सिर्फ 25 रुपये ही तय की गई है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग करके तिरंगा झंडा घर पर ही प्राप्त कर सकता है.
डाकघर में तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी डाकघर में तिरंगा खरीदते दिख रही हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर उसे सफल बनाने के लिए देशवासी पूरे उत्साह के साथ तिरंगा खरीदकर घरों पर फहराने के लिए ले जा रहे हैं. झंडा लेने वाले लोगों का कहना है कि इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वो तिरंगा झंडा खरीद रहे हैं.