प्रयागराज: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और UP के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की अचानक तबीयत खराब हो गई. सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें प्रयागराज के लोकसेवा आयोग चौराहा स्थित एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्टिपटल में भर्ती कराया गया है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें ICU में रखा गया है. वहीं, शनिवार को डॉक्टरों का कहना है कि अभी हालत स्थिर है.
अचानक बिगड़ा स्वास्थ्य
दरअसल, पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक बिगड़ गई. सांस लेने में तकलीफ हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उनके पुत्र अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने घर पर ही डाक्टरों को बुलाकर जांच करवाई. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर दोपहर में उन्हें एक्युरा क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि कमजोरी अधिक होने के कारण यह समस्या आई है. अभी उनकी हालत स्थिर है. परिवार के लोगों ने बताया कि 8 दिसंबर को वह बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया था. इसके चलते उन्हें खाने पीने में काफी दिक्कत हुई. जिस कारण से वह कमजोर हो गए.
दो बार हुए थे कोरोना संक्रमित
बता दें कि इसके पहले पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी दो बार करोना संक्रमित हो चुके हैं. पीजीआई में लंबा इलाज चला था. वहां से स्वस्थ होकर लौटे उसके बाद सामाजिक साहित्यिक आयोजनों में लगातार भाग लेते रहे हैं. वही अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही तमाम संगठनों के लोग हाल जानने के लिए पहुंचने लगे हैं. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.