ETV Bharat / state

प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के जांच के आदेश

प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घर से दो पन्ने का एक लेटर बरामद हुआ है. डीएम ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं.

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:27 PM IST

प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी.
प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी.

प्रयागराजः जिले में तीन बच्चियों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को दो पन्ने का एक लेटर मिला है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मृतक को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. इसके बाद पुलिस ने इस पत्र को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, डीएम और स्थानीय विधायक का कहना है कि इस हत्या के पीछे जो भी शख्स है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हत्या की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस की सात टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.


नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक घर में यह वारदात हुई. गांव वाले बता रहे हैं कि किराए के इस घर में मृतक राहुल तिवारी, पत्नी प्रीति और तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू रहती थी. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घर मे रहता था. वह घटना से एक दिन पहले से गांव में नहीं दिखा है. पुलिस इस घटना के बाद से अब उस युवक की तलाश करने में जुटी है. पुलिस पता लगा रही है कि वह युवक कौन था?, उसका मृतक से क्या रिश्ता था? इसके अलावा भी पुलिस अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है.

प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी.

जिस घर में ये वारदात हुई है वहां पुलिस को दो पन्ने का लेटर मिला है. जिसमें ये लिखा हुआ है कि मृतक अपने ससुराल वालों से काफी परेशान था. उसके दो साले और उनके दो दोस्त लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. इस वजह से यह घटना हुई है. हालांकि एसएसपी का कहना है कि उस नोट पर सीधे तौर पर कुछ नहीं लिखा हुआ है. मृतक के परिवार वाले लेटर की लिखावट मृतक राहुल तिवारी की ही बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने उस लेटर को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है.

डीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की सात टीमें घटना का खुलासा करने में जुट गई है. जल्द ही इस घटना की असल वजह और कातिल की जानकारी मालूम चलेगी.वहीं, मौके पर स्थानीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने भी कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. घटना का जल्द ही पुलिस खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः जिले में तीन बच्चियों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को दो पन्ने का एक लेटर मिला है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मृतक को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. इसके बाद पुलिस ने इस पत्र को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, डीएम और स्थानीय विधायक का कहना है कि इस हत्या के पीछे जो भी शख्स है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हत्या की जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस की सात टीमें जांच में जुटी हुईं हैं.


नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक घर में यह वारदात हुई. गांव वाले बता रहे हैं कि किराए के इस घर में मृतक राहुल तिवारी, पत्नी प्रीति और तीन बेटियां माही, पीहू और पोहू रहती थी. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घर मे रहता था. वह घटना से एक दिन पहले से गांव में नहीं दिखा है. पुलिस इस घटना के बाद से अब उस युवक की तलाश करने में जुटी है. पुलिस पता लगा रही है कि वह युवक कौन था?, उसका मृतक से क्या रिश्ता था? इसके अलावा भी पुलिस अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है.

प्रयागराज में तीन बच्चियों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी.

जिस घर में ये वारदात हुई है वहां पुलिस को दो पन्ने का लेटर मिला है. जिसमें ये लिखा हुआ है कि मृतक अपने ससुराल वालों से काफी परेशान था. उसके दो साले और उनके दो दोस्त लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. इस वजह से यह घटना हुई है. हालांकि एसएसपी का कहना है कि उस नोट पर सीधे तौर पर कुछ नहीं लिखा हुआ है. मृतक के परिवार वाले लेटर की लिखावट मृतक राहुल तिवारी की ही बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने उस लेटर को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है.

डीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की सात टीमें घटना का खुलासा करने में जुट गई है. जल्द ही इस घटना की असल वजह और कातिल की जानकारी मालूम चलेगी.वहीं, मौके पर स्थानीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने भी कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. घटना का जल्द ही पुलिस खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.