प्रयागराज: फूलपुर तहसील में तैनात महिला लेखपाल ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला लेखपाल दिव्या सिंह ने ऑनर किलिंग का खतरा बताया है. मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला लेखपाल दिव्या ने गैर बिरादरी के युवक से शादी करने की वजह से अपने पिता और अन्य लोगों से जान का खतरा जताते हुए, पुलिस अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
घर वाले नहीं है शादी से सहमत
फूलपुर तहसील में तैनात लेखपाल दिव्या सिंह ने बताया कि उसके पिता उसकी मर्जी के खिलाफ एक शराबी शख्स से शादी कराना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी मर्जी से अभय मिश्र से शादी कर ली. इससे परिवार के लोग उनकी हत्या की साजिश रचने लगे. साथ ही परिजन शादी होने के बाद फोन करके धमकी भी देने लगे. दिव्या ने एडीजी, डीआइजी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लेखपाल का आरोप है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसका अपहरण कर हत्या करा दी जाएगी. साथ ही साथ दिव्या ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में भी रीट दाखिल की है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में जारी है डेंगू का कहर, 155 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती
लेखपाल दिव्या सिंह ने बताया कि मूल रूप से खागा फतेहपुर के अहमदपुर कुसुम्भा में उनका घर है. फूलपुर तहसील में तैनाती के दौरान उनकी मुलाकात अभय मिश्रा से हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.