प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा करछना थाना क्षेत्र के ग्राम कैथी और मच्छहर का पुरवा में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर छापेमारी की गई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कच्ची शराब बरामद की.
आबकारी विभाग की टीम के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के ग्राम कैथी और मच्छहर का पुरवा में पिछले कई दिनों से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी. इसे लेकर शनिवार को कार्रवाई की गई. छापेमारी में पाया गया कि कारोबारियों ने महुआ निर्मित लहन और शराब प्लास्टिक के डिब्बे में और गड्ढों में छुपाकर रखी है. टीम ने मौके से पांच भट्ठियों को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए. मौके पर लगभग 110 लीटर कच्ची शराब और 1500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को नष्ट कर दिया गया. इस कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.