प्रयागराज: बाहुबलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय लगातार कार्यवाही कर रहा है. इसी कड़ी में भदोही की ज्ञानपुर सीट के पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ अब ईडी का शिकंजा और कसने वाला है. ईडी ने विजय मिश्रा की कई संपत्तियों का पता लगाया है जिसे अब जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जिला प्रशासन से जानकारी मांगी है. जिला प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी.
भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे विजय मिश्र इन दिनों आगरा की जेल में बंद हैं. विधायक पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय ईडी बाहुबली पूर्व विधायक की चल अचल संपत्ति का पता लगा रही थी. एजेंसी बाहुबली द्वारा अवैध तरीके से अर्जित कर बनाई गई संपत्तियों का पता लगा रही थी. जांच में प्रयागराज से लेकर भदोही जिले तक बाहुबली की कई चल अचल संपत्तियों के बारे में प्रवर्तन निदेशालय को पुख्ता जानकारी मिली है.
अब इन संपत्तियों को ईडी जब्त करने की कार्यवाही करने में जुट गई है. इसके लिए ईडी की तरफ से भदोही और प्रयागराज के पुलिस प्रशासन और राजस्व से जुड़े अफसरों से उनकी संपत्तियों से जुड़ी जानकारी मांगी है. जिला प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद ईडी बाहुबली पूर्व विधायक के काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही करने में जुट जाएगी.
यह भी पढ़ें- दो बाइक आमने-सामने टकराईं, हादसे में 2 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से लेकर भदोही तक चल अचल संपत्तियों पर कार्यवाही की जाने की तैयारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल ही पूर्व विधायक के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. उसी मामले में आगरा जेल में बंद विधायक से पूछताछ की गई थी. इसके बाद विधायक उनके परिवार के सदस्य और दूसरे करीबियों की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की. इसी के बाद अलग-अलग सूत्रों और जानकारी हासिल कर ईडी की टीम ने बाहुबली से जुड़ी कई अवैध संपत्तियों का पता लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप