ETV Bharat / state

ईडी ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी की कुर्क, कई और संपत्तियां रडार पर - बाहुबली मुख्तार अंसारी

प्रयागराज में जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की ईडी ने कई करोड़ की सात संपत्तियों को कुर्क किया है. इसमें जालौन जिले की 6 और 1 गाजीपुर जिले की प्रॉपर्टी है.

बाहुबली मुख्तार अंसारी
बाहुबली मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:45 AM IST

प्रयागराज: जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ईडी ने मुख्तार अंसारी की कई करोड़ की सात संपत्तियों को कुर्क किया है. इसमें जालौन जिले की 6 प्रॉपर्टी हैं, जबकि 1 प्रॉपर्टी गाजीपुर जिले की है. इन सातों प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है.

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के लिए ईडी लगातार उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में ईडी की प्रयागराज की क्षेत्रीय इकाई ने मुख्तार अंसारी की चिह्नित की गई सात संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की है. इन संपत्तियों को माफिया ने सर्किल रेट से भी कम कीमत देकर अपने परिवार के नाम पर करवाई थी. लाभग आठ साल पहले करीब डेढ़ करोड़ रुपये में साढ़े तीन करोड़ रुपये को माफिया ने परिवार वालों के नाम पर रजिस्ट्री करवाया था.

माफिया मुख्तार अंसारी ने रिश्तेदार के साथ मिलकर विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कम्पनी बनाई थी. इसी के जरिए जालौन में और गाजीपुर में पत्नी और परिवार के नाम पर संपत्ति बनाई थी. ईडी की प्रयागराज यूनिट ने इन्हीं संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुक्रवार को की. इन दोनों जिलों में अभी कई और करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का पता चला है, जिनके अटैचमेंट की कार्रवाई भी जल्द ही होगी.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बदले कई जिला जज, तीन अपर जिला जज का भी ट्रांसफर

इतना ही नहीं ईडी की टीम लगातार मुख्तार और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों से जुड़ी बेनामी और अन्य प्रॉपर्टी का पता लगाने में जुटी हुई है. ईडी बाहुबली द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पहले भी कार्रवाई करती रही है. पिछले महीनों में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे और पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. फिलहाल, बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

प्रयागराज: जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. ईडी ने मुख्तार अंसारी की कई करोड़ की सात संपत्तियों को कुर्क किया है. इसमें जालौन जिले की 6 प्रॉपर्टी हैं, जबकि 1 प्रॉपर्टी गाजीपुर जिले की है. इन सातों प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है.

जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के लिए ईडी लगातार उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में ईडी की प्रयागराज की क्षेत्रीय इकाई ने मुख्तार अंसारी की चिह्नित की गई सात संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की है. इन संपत्तियों को माफिया ने सर्किल रेट से भी कम कीमत देकर अपने परिवार के नाम पर करवाई थी. लाभग आठ साल पहले करीब डेढ़ करोड़ रुपये में साढ़े तीन करोड़ रुपये को माफिया ने परिवार वालों के नाम पर रजिस्ट्री करवाया था.

माफिया मुख्तार अंसारी ने रिश्तेदार के साथ मिलकर विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कम्पनी बनाई थी. इसी के जरिए जालौन में और गाजीपुर में पत्नी और परिवार के नाम पर संपत्ति बनाई थी. ईडी की प्रयागराज यूनिट ने इन्हीं संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुक्रवार को की. इन दोनों जिलों में अभी कई और करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का पता चला है, जिनके अटैचमेंट की कार्रवाई भी जल्द ही होगी.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बदले कई जिला जज, तीन अपर जिला जज का भी ट्रांसफर

इतना ही नहीं ईडी की टीम लगातार मुख्तार और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों से जुड़ी बेनामी और अन्य प्रॉपर्टी का पता लगाने में जुटी हुई है. ईडी बाहुबली द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पहले भी कार्रवाई करती रही है. पिछले महीनों में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे और पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. फिलहाल, बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.