ETV Bharat / state

प्रयागराज: डीएम ने की चिकित्सकों के साथ बैठक, कहा- मरीजों के लिए जारी रहे इमरजेंसी सेवा

प्रयागराज जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने सभी डॉक्टरों से कहा कि ट्रॉमा सेंटरों और इमरजेंसी आदि की सेवाएं जारी रखें.

प्रयागराज जिलाधिकारी.
डीएम ने की चिकित्सकों के साथ बैठक
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:50 AM IST

प्रयागराज: लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी अपने अस्पतालों के ट्रॉमा सेंटरों, इमरजेंसी सेवाएं, सामान्य रोगी और डेली रूटीन मरीजों को देखने इत्यादि जरूरी सेवाएं जारी रखें.

डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने एएमए से कहा कि एम्बुलेंस सेवाएं बंद न की जाएं. यह आपातकालीन मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने के लिए बेहद जरूरी है. मरीजों के आवागमन में परेशानियों से सम्बन्धित कुछ शिकायतें सुनने में आ रही हैं, जिसका निराकरण हम-आप सब को मिलकर करना है.

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि आप टेलीमेडिसीन, वाट्सएप और अन्य माध्यमों से मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करें. साथ ही खांसी, जुकाम से सम्बन्धित ओपीडी न चलाएं, क्योंकि कोविड पॉजिटिव मरीजों को पहचानना हम सभी के लिए मुश्किल होगा.

अस्पताल नहीं होगा सील
डीएम ने डॉक्टरों से स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अस्पताल सील नहीं होगा. कोविड पॉजिटिव केस पाए जाने पर वायरस के डिएक्टिव होने एवं अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए अस्पताल को सील किया जा सकता है, जिससे कि कोरोना का संक्रमण समाप्त हो सके.

जिलाधिकारी ने सभी डाॅक्टरों से कहा कि जिन मरीजों को डायलिसिस हो रहा है, उसमें किसी प्रकार की रूकावट नहीं आनी चाहिए. कैंसर पीड़ितों की कीमो थेरेपी भी नहीं रूकनी चाहिए. ये सब गम्भीर रोगों की श्रेणी में आते हैं और इन मरीजों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

प्रयागराज: लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सभी अपने अस्पतालों के ट्रॉमा सेंटरों, इमरजेंसी सेवाएं, सामान्य रोगी और डेली रूटीन मरीजों को देखने इत्यादि जरूरी सेवाएं जारी रखें.

डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने एएमए से कहा कि एम्बुलेंस सेवाएं बंद न की जाएं. यह आपातकालीन मरीजों को अस्पताल लाने और ले जाने के लिए बेहद जरूरी है. मरीजों के आवागमन में परेशानियों से सम्बन्धित कुछ शिकायतें सुनने में आ रही हैं, जिसका निराकरण हम-आप सब को मिलकर करना है.

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि आप टेलीमेडिसीन, वाट्सएप और अन्य माध्यमों से मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करें. साथ ही खांसी, जुकाम से सम्बन्धित ओपीडी न चलाएं, क्योंकि कोविड पॉजिटिव मरीजों को पहचानना हम सभी के लिए मुश्किल होगा.

अस्पताल नहीं होगा सील
डीएम ने डॉक्टरों से स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अस्पताल सील नहीं होगा. कोविड पॉजिटिव केस पाए जाने पर वायरस के डिएक्टिव होने एवं अस्पताल को सैनिटाइज करने के लिए अस्पताल को सील किया जा सकता है, जिससे कि कोरोना का संक्रमण समाप्त हो सके.

जिलाधिकारी ने सभी डाॅक्टरों से कहा कि जिन मरीजों को डायलिसिस हो रहा है, उसमें किसी प्रकार की रूकावट नहीं आनी चाहिए. कैंसर पीड़ितों की कीमो थेरेपी भी नहीं रूकनी चाहिए. ये सब गम्भीर रोगों की श्रेणी में आते हैं और इन मरीजों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.