ETV Bharat / state

Caste Census: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना का किया समर्थन, बोले-ये मेरी निजी राय - तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

प्रयागराज में डिप्टी सीएम ने जातीय जनगणना पर बयान देते हुए कहा कि वह खुद जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं. लेकिन, विपक्ष इसको लेकर राजनिती कर रहा है. विपक्ष ने अपने काल में पिछड़ी जातियों के लिए क्या किया.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:42 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मीडिया को जानकारी देते हुए

प्रयागराज: बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर शुरू हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है कि वो खुद व्यक्तिगत तौर पर जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं जातीय जनगणना का विरोधी नहीं हूं, मैं भी कहता हूं कि जातीय जनगणना हो. लेकिन, यह मेरी निजी राय है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस विषय को लेकर सिर्फ राजीनीति करके वोट साधना चाहते हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चार दिनों के दौरे पर प्रयागराज में हैं. उन्होंने जातीय जनगणना के नाम पर सियासत करने वालों पर हमला बोला. साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि आज जातिगत जन गणना की बात करने वाले लोग जिन जातियों का हितैषी होने की बात करते हैं. वह जातियां आज भी इतनी गरीब और सामाजिक रूप से इतनी पिछड़ी हुई क्यों है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने इन जातियों के लिए क्या किया था.


इसे भी पढ़े-संजय गांधी अस्पताल पर हुई कार्रवाई अनुचित, सरकार से परिजनों के भरण पोषण की मांग : बीजेपी नेता संजय सिंह

2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में जिस तरह तेजी से माहौल बनता जा रहा है. उससे विपक्षी दलों में बेचैनी पैदा हो गई है. प्रमुख विपक्षी पार्टियों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार साफ तौर पर नजर आ रही है. इसी वजह से वह अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपना बचाव करने में जुट गई हैं. डिप्टी सीएम ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है हर गरीब समान है, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और यूपी में सभी 80 सीटे जीतेगी.

भ्रष्टाचार कोई छिपा नहीं सकता: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के यहां हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. विपक्षी पार्टियों का टैग लगाकर कोई भी अपने भ्रष्टाचार को छिपा नहीं सकता है.

यह भी पढ़े-रामपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मीडिया को जानकारी देते हुए

प्रयागराज: बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर शुरू हुई सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है कि वो खुद व्यक्तिगत तौर पर जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं जातीय जनगणना का विरोधी नहीं हूं, मैं भी कहता हूं कि जातीय जनगणना हो. लेकिन, यह मेरी निजी राय है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस विषय को लेकर सिर्फ राजीनीति करके वोट साधना चाहते हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चार दिनों के दौरे पर प्रयागराज में हैं. उन्होंने जातीय जनगणना के नाम पर सियासत करने वालों पर हमला बोला. साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि आज जातिगत जन गणना की बात करने वाले लोग जिन जातियों का हितैषी होने की बात करते हैं. वह जातियां आज भी इतनी गरीब और सामाजिक रूप से इतनी पिछड़ी हुई क्यों है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने इन जातियों के लिए क्या किया था.


इसे भी पढ़े-संजय गांधी अस्पताल पर हुई कार्रवाई अनुचित, सरकार से परिजनों के भरण पोषण की मांग : बीजेपी नेता संजय सिंह

2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में जिस तरह तेजी से माहौल बनता जा रहा है. उससे विपक्षी दलों में बेचैनी पैदा हो गई है. प्रमुख विपक्षी पार्टियों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार साफ तौर पर नजर आ रही है. इसी वजह से वह अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपना बचाव करने में जुट गई हैं. डिप्टी सीएम ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है हर गरीब समान है, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और यूपी में सभी 80 सीटे जीतेगी.

भ्रष्टाचार कोई छिपा नहीं सकता: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के यहां हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. विपक्षी पार्टियों का टैग लगाकर कोई भी अपने भ्रष्टाचार को छिपा नहीं सकता है.

यह भी पढ़े-रामपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.