ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका - प्रतापगढ़ की न्यूज

प्रतापगढ़ में आशनाई में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:19 PM IST

प्रतापगढ़: आशनाई को लेकर उदयपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. मौके पर पहुंची पड़ोसी जिला रायबरेली की सलोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

दरअसल, उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ सोनू (22) की शनिवार की भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोनू का शव हत्यारों ने पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में सई नदी के किनारे फेंक दिया. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सोनू का शव बरामद हुआ. परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया.



बताया जा रहा है कि मृतक सोनू पिछले 8 महीने से अपनी नानी के साथ रह रहा था. सोनू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध धीरे-धीरे परवान चढ़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका का पहले भी गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. हालांकि पहले से प्रेमजाल में आया युवक दिल्ली चला गया. इस बीच मृतक सोनू के हाथ लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो लग गया. सोनू वीडियो के नाम पर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और धीरे-धीरे वह भी लड़की के साथ प्रेम संबंध बनाने लगा.

इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो तनातनी का माहौल बन गया. सूत्रों के मुताबिक लड़की के बाबा और हत्याकाण्ड में नामजद हुए गांव के विजय बहादुर सिंह ने शनिवार को सुबह करीब 3 बजे सोनू के घर जाकर उसे लड़की से संबंध खत्म करने की धमकी भी दी थी. इसी के कुछ देर बाद सुबह करीब 6 बजे एक खेत में सोनू की हत्या कर दी गई. मृतक के गांव में उसके घर से 100 मीटर दूर उसका खून से लथपथ कपड़ा, खून के निशान औप कारतूस का दो खोखा पुलिस ने बरामद किया.


मृतक के ननिहाल के लोगों ने सोनू की हत्या की आंशका को लेकर पुलिस को सूचना दी. इस बीच पुलिस सोनू की तलाश में जुटी. तब तक पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाने के अर्न्तगत 15 किलोमीटर दूर परशदेपुर के गाड़ी घाट पर सई नदी के किनारे मृतक का शव बरामद हो गया. पुलिस ने सोनू के चाचा शेष कुमार सिंह की तहरीर पर अंकित यादव, रंजीत कोरी व विजय बहादुर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी ने उदयपुर पुलिस को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश भी दिए हैं. सोनू का शव रायबरेली जिले के सलोन थाने मे बरामद होने को लेकर सलोन पुलिस ने दोपहर में उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निकेत भारद्वाज नें बताया कि घटनास्थल से कारतूस का खोखा व खून से सनी टी शर्ट बरामद हुई है. आरोपियों नें हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. शव का पोस्टमार्टम रायबरेली में कराया जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी

प्रतापगढ़: आशनाई को लेकर उदयपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. मौके पर पहुंची पड़ोसी जिला रायबरेली की सलोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

दरअसल, उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ सोनू (22) की शनिवार की भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोनू का शव हत्यारों ने पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में सई नदी के किनारे फेंक दिया. शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सोनू का शव बरामद हुआ. परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया.



बताया जा रहा है कि मृतक सोनू पिछले 8 महीने से अपनी नानी के साथ रह रहा था. सोनू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध धीरे-धीरे परवान चढ़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका का पहले भी गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. हालांकि पहले से प्रेमजाल में आया युवक दिल्ली चला गया. इस बीच मृतक सोनू के हाथ लड़की का एक आपत्तिजनक वीडियो लग गया. सोनू वीडियो के नाम पर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और धीरे-धीरे वह भी लड़की के साथ प्रेम संबंध बनाने लगा.

इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो तनातनी का माहौल बन गया. सूत्रों के मुताबिक लड़की के बाबा और हत्याकाण्ड में नामजद हुए गांव के विजय बहादुर सिंह ने शनिवार को सुबह करीब 3 बजे सोनू के घर जाकर उसे लड़की से संबंध खत्म करने की धमकी भी दी थी. इसी के कुछ देर बाद सुबह करीब 6 बजे एक खेत में सोनू की हत्या कर दी गई. मृतक के गांव में उसके घर से 100 मीटर दूर उसका खून से लथपथ कपड़ा, खून के निशान औप कारतूस का दो खोखा पुलिस ने बरामद किया.


मृतक के ननिहाल के लोगों ने सोनू की हत्या की आंशका को लेकर पुलिस को सूचना दी. इस बीच पुलिस सोनू की तलाश में जुटी. तब तक पड़ोसी जिले रायबरेली के सलोन थाने के अर्न्तगत 15 किलोमीटर दूर परशदेपुर के गाड़ी घाट पर सई नदी के किनारे मृतक का शव बरामद हो गया. पुलिस ने सोनू के चाचा शेष कुमार सिंह की तहरीर पर अंकित यादव, रंजीत कोरी व विजय बहादुर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी ने उदयपुर पुलिस को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश भी दिए हैं. सोनू का शव रायबरेली जिले के सलोन थाने मे बरामद होने को लेकर सलोन पुलिस ने दोपहर में उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उदयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निकेत भारद्वाज नें बताया कि घटनास्थल से कारतूस का खोखा व खून से सनी टी शर्ट बरामद हुई है. आरोपियों नें हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. शव का पोस्टमार्टम रायबरेली में कराया जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.