ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर चौकीदार को बदमाशों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, दुकान मालिक समेत 4 को किया घायल - murdered in Prayagraj

प्रयागराज में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में घुसे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर चौकीदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Chowkidar Murdered in Prayagraj) कर दी. इसके साथ ही 4 अन्य लोगों को भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:35 PM IST

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया.

प्रयागराजः संगम नगरी के थरवई थाना क्षेत्र में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में में घुसे चोरों ने विरोध करने पर चौकीदार की हत्या कर दी. इसके साथ ही 4 अन्य लोगों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चौकीदार के हत्या की सूचना पर पुलिस कमीश्नर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सा

जानकारी मुताबिक, थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में मेन रोड पर संतोष केशरवानी की ज्वेलरी और कपड़े की दुकान है. इस दुकान पर राम कृपाल चौकीदारी करते थे. रविवार की देर रात लूटपाट की नीयत से तीन से चार बदमाश ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में ताला तोड़कर घुस गए. दुकान से आवाज आने पर संतोष केशरवानी अपने भतीजे धर्मेन्द्र और एक युवक के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे से पीटकर तीनों को मरणासन्न कर दिया. दुकान के अंदर चीख-पुकार सुनकर मौके पर चौकीदार राम कृपाल और उनकी पत्नी भी मौके पर पहुंचकर बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाशों ने डंडे से ताबड़तोड़ वार करके चौकीदार और उनकी पत्नी को भी मरणासन्न कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उस दुकान के साथ ही 3 और दुकानों का ताला तोड़कर जमकर लूटपाट की. इसके बाद मौके से फरार हो गए.


पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि एक ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में लूट करने 3 से 4 बदमाश पहुंचे थे. जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलरी मालिक संतोष, उनके भतीजे समते 3 लोगों को डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान दुकान के चौकीदार राम कृपाल भी अपनी पत्नी के साथ पहुंच गए. बदमाशों ने उन्हें भी पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पांचों घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चौकीदार राम कृपाल की मौत हो गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कितने का जेवर और कैश की लूट की है. इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

यह भी पढे़ं- Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

यह भी पढे़ं- पत्नी से झगड़ा करने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, खुद पुलिस को बुलाया

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया.

प्रयागराजः संगम नगरी के थरवई थाना क्षेत्र में ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में में घुसे चोरों ने विरोध करने पर चौकीदार की हत्या कर दी. इसके साथ ही 4 अन्य लोगों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चौकीदार के हत्या की सूचना पर पुलिस कमीश्नर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सा

जानकारी मुताबिक, थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में मेन रोड पर संतोष केशरवानी की ज्वेलरी और कपड़े की दुकान है. इस दुकान पर राम कृपाल चौकीदारी करते थे. रविवार की देर रात लूटपाट की नीयत से तीन से चार बदमाश ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में ताला तोड़कर घुस गए. दुकान से आवाज आने पर संतोष केशरवानी अपने भतीजे धर्मेन्द्र और एक युवक के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे से पीटकर तीनों को मरणासन्न कर दिया. दुकान के अंदर चीख-पुकार सुनकर मौके पर चौकीदार राम कृपाल और उनकी पत्नी भी मौके पर पहुंचकर बदमाशों से भिड़ गए. इस दौरान बदमाशों ने डंडे से ताबड़तोड़ वार करके चौकीदार और उनकी पत्नी को भी मरणासन्न कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उस दुकान के साथ ही 3 और दुकानों का ताला तोड़कर जमकर लूटपाट की. इसके बाद मौके से फरार हो गए.


पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि एक ज्वेलरी और कपड़े की दुकान में लूट करने 3 से 4 बदमाश पहुंचे थे. जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलरी मालिक संतोष, उनके भतीजे समते 3 लोगों को डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान दुकान के चौकीदार राम कृपाल भी अपनी पत्नी के साथ पहुंच गए. बदमाशों ने उन्हें भी पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पांचों घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चौकीदार राम कृपाल की मौत हो गई. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कितने का जेवर और कैश की लूट की है. इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

यह भी पढे़ं- Murder in Sultanpur: चाय पी रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर

यह भी पढे़ं- पत्नी से झगड़ा करने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, खुद पुलिस को बुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.