प्रयागराज: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आज यानि गुरुवार को 57 वीं पुण्यतिथि है. देश भर में उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रयागराज में उनके निवास स्थान आनंद भवन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व को याद किया. इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह आधुनिक भारत के निर्माता तो थे ही, इसके साथ ही उन्होंने धर्मनिरपेक्षता की आधारशिला भी रखी थी.
कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू को प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष और अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व वाला नेता बताया. गुट निरपेक्ष आंदोलन, हरित क्रांति के साथ ही उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधा. वह हमेशा से युवा पीढ़ी के रोल मॉडल रहे हैं. इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: श्रृंगवेरपुर घाट पर दफन शवों से चुनरी हटाए जाने की जांच शुरू, लोग उठा रहे सवाल
कांग्रेसजनों ने इस अवसर पर पंडित नेहरू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. आनंद भवन के अलावा बालसन चौराहा पर स्थित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर भी कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया. हालांकि कोरोना के चलते लगे कर्फ्यू लगे होने की वजह से अन्य वर्षो की तरह इस बार आनंद भवन में कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ.