प्रयागराजः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ वाराणसी में दर्ज हुए मुकदमें के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के धरना स्थल चौकी पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.
राहुल गांधी के विमान लैंडिंग मामले में बयान देने के मामले में प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मुकदमे के विरोध में संगम नगरी प्रयागराज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. सिविल लाइंस के धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन का आरोप है कि अजय राय के ऊपर सियासी दबाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति के तहत कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं पर केस दर्ज किया जा रहा है, जो पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.
गौरतलब है कि 13 फरवरी को वाराणसी में राहुल गांधी के प्लेन की लैंडिंग होनी थी. उन्हें सड़क मार्ग से वाराणसी से प्रयागराज आना था. लेकिन राहुल गांधी का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर नहीं उतरा. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि राहुल गांधी का विमान यहां नहीं आया था. जबकि अजय राय ने बयान देकर दावा किया था कि, राहुल गांधी के विमान को बनारस एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गयी. अजय राय के उसी बयान के लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस में धरना देकर अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग वाला एक ज्ञापन एसीपी प्रयागराज को सौंपा है.