ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की हेल्प डेस्क की शुरुआत, कोरोना संक्रमितों को मिलेगी मदद - यूपी कांग्रेस

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला है. कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कई संगठन और राजनीतिक पार्टियां आगे आ रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस भी आगे आई है.

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:03 PM IST

प्रयागराज: कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए 'हेल्प डेस्क केंद्र' की शुरुआत की है. जिला और शहर कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रयागराज में जीरो रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हेल्प डेस्क को शुरू किया जाएगा. इसके हेल्प डेस्क से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों या परिवारों की मदद की जाएगी.

सीधे फोन कर ले सकते हैं मदद
यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में जल्द ही हेल्प डेस्क बनाये जाने के लिए कहा था. हेल्प डेस्क के साथ ही पार्टी के 25 नेताओं के नाम और उनका मोबाइल नंबर भी लोगों की सहायता के लिए जारी किया गया है. कोरोना संक्रमितों द्वारा कांग्रेस हेल्प डेस्क के सदस्यों को सीधे फोन कर उनकी मदद ली जा सकती है. हेल्प डेस्क के सदस्यों से प्रियंका गांधी ने लोगों की सेवा और सहायता करने के लिए कहा है.

की जाएगी कोरोना संक्रमितों की मदद

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि यह एक मानवीय पहल है. कांग्रेस हेल्प डेस्क से कोविड पीड़ित व्यक्तियों की सहायता की जाएगी. प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण कोरोना से पीड़ित मरीजों को हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिससे कोविड पॉजिटिव मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने बताया कि हेल्प डेस्क के जरिये कोविड मरीजों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी हर संभव मदद की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- सड़कें वीरान और बाजार सुनसान, प्रयागराज में लॉकडाउन जैसा माहौल

प्रयागराज: कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए 'हेल्प डेस्क केंद्र' की शुरुआत की है. जिला और शहर कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रयागराज में जीरो रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हेल्प डेस्क को शुरू किया जाएगा. इसके हेल्प डेस्क से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों या परिवारों की मदद की जाएगी.

सीधे फोन कर ले सकते हैं मदद
यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में जल्द ही हेल्प डेस्क बनाये जाने के लिए कहा था. हेल्प डेस्क के साथ ही पार्टी के 25 नेताओं के नाम और उनका मोबाइल नंबर भी लोगों की सहायता के लिए जारी किया गया है. कोरोना संक्रमितों द्वारा कांग्रेस हेल्प डेस्क के सदस्यों को सीधे फोन कर उनकी मदद ली जा सकती है. हेल्प डेस्क के सदस्यों से प्रियंका गांधी ने लोगों की सेवा और सहायता करने के लिए कहा है.

की जाएगी कोरोना संक्रमितों की मदद

अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि यह एक मानवीय पहल है. कांग्रेस हेल्प डेस्क से कोविड पीड़ित व्यक्तियों की सहायता की जाएगी. प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण कोरोना से पीड़ित मरीजों को हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. जिससे कोविड पॉजिटिव मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने बताया कि हेल्प डेस्क के जरिये कोविड मरीजों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी हर संभव मदद की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- सड़कें वीरान और बाजार सुनसान, प्रयागराज में लॉकडाउन जैसा माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.