ETV Bharat / state

प्रयागराज: अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद, मांगे उनकी नागरिकता के सबूत - नागरिकता संशोधन कानून

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीएए और एनआरसी विरोध के बीच कांग्रेस नेता हसीब अहमद अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंच गए. जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की कब्र से उनकी नागरिकता का सबूत देने की मांग करने लगे.

etv bharat
पूर्वजों की कब्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:13 AM IST

प्रयागराज: सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध लगातार जारी है. विरोध के चलते एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला तब सामने आया है. जब कांग्रेस नेता हसीब अहमद 21 जनवरी को एक कब्रिस्तान पहुंच गए और अपने पूर्वजों की कब्र से उनकी नागरिकता का सबूत देने की मांग करने लगे.

कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना है कि हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं, लेकिन हम पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं. हम अपने पूर्वजों से गवाही देने के लिए कह रहे हैं कि हम इस देश के नागरिक हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि अगर हमें डिटेंशन सेंटर भेजा जाए तो हमारे पूर्वजों के अवशेष भी वहां रखे जाए.

  • Haseeb Ahmad, Congress: We don't have documents but we've been living in India since generations.We're asking our ancestors to testify that we're citizens of this country.We urge the govt that if we're sent to detention camps then remains of our ancestors be kept there too.(21.1) https://t.co/CmvHfjbCtx pic.twitter.com/KfsvfHAe8J

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रयागराज: सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध लगातार जारी है. विरोध के चलते एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला तब सामने आया है. जब कांग्रेस नेता हसीब अहमद 21 जनवरी को एक कब्रिस्तान पहुंच गए और अपने पूर्वजों की कब्र से उनकी नागरिकता का सबूत देने की मांग करने लगे.

कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना है कि हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं, लेकिन हम पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं. हम अपने पूर्वजों से गवाही देने के लिए कह रहे हैं कि हम इस देश के नागरिक हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि अगर हमें डिटेंशन सेंटर भेजा जाए तो हमारे पूर्वजों के अवशेष भी वहां रखे जाए.

  • Haseeb Ahmad, Congress: We don't have documents but we've been living in India since generations.We're asking our ancestors to testify that we're citizens of this country.We urge the govt that if we're sent to detention camps then remains of our ancestors be kept there too.(21.1) https://t.co/CmvHfjbCtx pic.twitter.com/KfsvfHAe8J

    — ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Intro:Body:

प्रयागराज: #CitizenshipAmendementAct के विरोध में, कांग्रेस नेता हसीब अहमद 21 जनवरी को एक कब्रिस्तान गए और अपने पूर्वजों से उनकी नागरिकता का सबूत देने के लिए प्रार्थना की।



हसीब अहमद, कांग्रेस: हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं लेकिन हम पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं। हम अपने पूर्वजों से गवाही देने के लिए कह रहे हैं कि हम इस देश के नागरिक हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि अगर हमें भेजा जाए निरोध शिविर तब हमारे पूर्वजों के अवशेष भी वहाँ रखे जाते हैं। (21.1) 


Conclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.