प्रयागराजः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे में 11 नामजद और 5 अज्ञात छात्र हैं. कर्नलगंज थाने में इन छात्रों पर सीएम योगी का पुतला जलाने और सड़क जाम करने पर केस दर्ज किया गया है. समाजवादी पार्टी से जुड़े इन छात्रों ने रविवार को यूनिवर्सिटी के यूनियन हॉल के बाहर सीएम का पुतला जलाया था. इसके बाद इस मामले में विश्विद्यालय चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः बेरोजगारी और आत्महत्याओं के खिलाफ छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
निवर्तमान अध्यक्ष भी नामजद
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी हर्ष वीर सिंह की तहरीर पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदील हमजा समेत 11 नामजद छात्रों के अलावा 5 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. कर्नलगंज पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर छात्रों के खिलाफ धारा 283,285,332,और 341 के तहत केस दर्ज किया है.
छात्रों पर मुकदमे में ये लगे हैं आरोप
चौकी इंचार्ज की शिकायत के मुताबिक इन छात्रों ने पुलिस के रोकने में बावजूद भीड़ इकट्ठा करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. आरोपी पुलिस के रोकने और चेतावनी देने पर भी नहीं माने. पुलिस द्वारा पुतला जलाने से रोकने पर सड़क जाम कर दी. रविवार के दिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी में यूनियन हाल के बाहर नारेबाजी और पुतला दहन करने के साथ ही सड़क पर आकर जाम लगाया था. इससे आवागमन बाधित हो गया था.
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा होगी ऑनलाइन
अखिलेश यादव पर केस दर्ज करने के विरोध किया था प्रदर्शन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पत्रकारों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे से नाराज थे. पूर्व सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में छात्रों ने रविवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्रों ने सीएम का पुतला दहन करने के साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. इन छात्रों का आरोप था कि सरकार के इशारे पर पूर्व मुख्यमंत्री को परेशान करने की नीयत से मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्रों ने चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने जल्द ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया, तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.