ETV Bharat / state

दीपावली पर चाइनीस को झटका, इसका दिखा प्रभाव - झटका

भारत-चीन सीमा विवाद का असर चीनी उत्पादों की बिक्री पर भी पड़ रहा है. इस बार दीपावली के मौके पर यूपी के प्रयागराज जिल में कई दुकानदार और खुदरा विक्रेता दिवाली से संबंधित चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.

दीपावली का त्योहार.
दीपावली का त्योहार.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 11:07 PM IST

प्रयागराज: दिवाली की रोशनी सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरे, इसे लेकर इस बार स्वदेशी दिवाली मनाने की कई लोग तैयारी कर रहे हैं. नाम के ही अनुरूप स्वदेशी दिवाली में ऐसी किसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करने का लोग संकल्प ले रहे हैं, जो विदेश से आयात किया गया हो. अच्छी बात यह है कि लोग स्वयं संकल्प लेने के साथ साथ दूसरों से भी स्वदेशी दिवाली मनाने का आग्रह कर रहे हैं.

जानकारी देते दुकानदार, ग्राहक.

आज जनता हो रही जागरूक

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के सतीश जायसवाल कहना है कि सरकार द्वारा किए गए पहल से आज जनता जागरूक है. सामान लेने से पहले पूछ लिया जाता है कि ये चाइनीज तो नहीं है. इस बार चाइनीस सामान की मांग कम है और भारत के सामान की मांग ज्यादा. वहीं, कोविड के चलते लोगों में डर भी बैठा हुआ है और न पिछले बार की तरह सेल वैल्यू है और न ही ग्राहकों की भीड़. मुश्किल से 25% तक की ही मार्केटवैल्यू ही रह गई है, लेकिन इस बार चाइनीस सामानों का बहिष्कार करने में व्यापारियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है .

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पांनी की टंकी पर चढ़ा परिवार

प्रयागराज: दिवाली की रोशनी सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरे, इसे लेकर इस बार स्वदेशी दिवाली मनाने की कई लोग तैयारी कर रहे हैं. नाम के ही अनुरूप स्वदेशी दिवाली में ऐसी किसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करने का लोग संकल्प ले रहे हैं, जो विदेश से आयात किया गया हो. अच्छी बात यह है कि लोग स्वयं संकल्प लेने के साथ साथ दूसरों से भी स्वदेशी दिवाली मनाने का आग्रह कर रहे हैं.

जानकारी देते दुकानदार, ग्राहक.

आज जनता हो रही जागरूक

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के सतीश जायसवाल कहना है कि सरकार द्वारा किए गए पहल से आज जनता जागरूक है. सामान लेने से पहले पूछ लिया जाता है कि ये चाइनीज तो नहीं है. इस बार चाइनीस सामान की मांग कम है और भारत के सामान की मांग ज्यादा. वहीं, कोविड के चलते लोगों में डर भी बैठा हुआ है और न पिछले बार की तरह सेल वैल्यू है और न ही ग्राहकों की भीड़. मुश्किल से 25% तक की ही मार्केटवैल्यू ही रह गई है, लेकिन इस बार चाइनीस सामानों का बहिष्कार करने में व्यापारियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है .

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पांनी की टंकी पर चढ़ा परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.