प्रयागराज: पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पूरी तत्परता और सजगता से कोरोना को हराने और भारत में जनहानि न हो इसके लिए देशवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अथक प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार को इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल एवं प्रह्लाद जोशी ने सांसद गणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की.
केंद्र सरकार के सुझाव एवं निर्देश से अवगत कराते हुए एवं क्षेत्र की जनता का कुशल क्षेम पूछ कर क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त योजना एवं व्यवस्था पर भी चर्चा की.
जनसंख्या और क्षेत्रफल के दृष्टि में है बड़ा जिला
सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल अपने निजी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित हुईं ,वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से हो रही वार्ता के क्रम में अपने संसदीय क्षेत्र की जानकारी देने के साथ- साथ प्रयागराज में कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी की जांच केंद्र का न होना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रयागराज जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा जिला है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन भी आया आगे, जरूरतमंदों को खिला रहा खाना
जल्द जल्द खुलेगा प्रयागराज में जांच केंद्र
केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रयागराज जनपद में जांच केंद्र का होना अति आवश्यक है. संक्रमित व्यक्तियों की जांच करने हेतु लखनऊ जाना पड़ता है. जांच प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लगता है, जो बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उचित नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द प्रयागराज में कोरोना संक्रमण जांच केंद्र स्थापित करने की बात कही और भी आ रही समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जल्द ही निदान करने की बात भी कही.