प्रयागराजः शंकरगढ थाना क्षेत्र के मवैया पहलवान गांव में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है. महिला का आरोप है कि एक दिन वन विभाग के दारोगा उदय भान घर पर आए और कहा कि परिवार वन विभाग की जमीन पर घर बना कर रह रहा है. पैसा दो नहीं तो घर गिरा दिया जाएगा. पैसे देने से मना करने पर उक्त वन दारोगा ने महिला को मारा पीटा जिससे महिला और उसकी बेटी को चोट आई है. जब महिला थाने पर उक्त वन दारोगा के विरुद्ध थाने पर शिकायत करने पहुंची तो उसको थाने से भगा दिया गया. इसके अलावा थाना क्षेत्र के ही भडिवार की एक लड़की को दबंगों ने मारा था. उसका भी मुकदमा नहीं लिखा गया.
महिला ने वन दारोगा पर लगाया मारपीट का आरोप
इसकी शिकायत जब बारा विधायक डॉ. अजय कुमार भारतीय को हुई तो पीड़िता के साथ थाने आए, लेकिन उनकी भी नहीं सुनी गई. इससे नाराज विधायक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. सूचना पर एसडीएम बारा और क्षेत्राधिकारी बारा भी मौके पर पहुंचे. विधायक का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता और पीड़िता को न्याय नहीं मिलता वह धरने पर बैठे रहेंगे.
कार्रवाई करने का मिला आश्वासन
वहीं उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार भारतीय को आश्वासन दिया गया कि पीड़ितों के द्वारा की गई शिकायत की जांच करने के उपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस आश्वासन के बाद बारा विधायक ने धरना समाप्त किया गया. विधायक के साथ धरने पर ब्लाक प्रमुख भारत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय सिंह, मनोज गुप्ता, कुलदीप पटेल, प्रधान भारत सिंह, विमल सिंह, विनोद सिंह, गोपाल दास गुप्ता, हजारी लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.