प्रयागराज: यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अमरेन्द्र नाथ सिंह ने प्रतियोगी छात्रों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की निन्दा की है. उन्होंने कहा है कि यह खेदजनक कृत्य है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज माघ मेला 2022ः कोरोना खतरे के बीच आज से शुरु स्नान पर्व
उन्होंने देश के उदीयमान भविष्य के विरुद्ध दमनात्मक कार्रवाई का विरोध व्यक्त किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रयागराज में विभिन्न जनपदों से अपना भविष्य सवांरने आए प्रतियोगी छात्रों के विरुद्ध दर्ज मुकदमें तत्काल समाप्त किये जाएं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्रात्मक देश में शांति पूर्ण ढंग से अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सभी को आवाज उठाने का हक है. स्थानीय प्रशासन की विवेकहीन उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को तत्काल रोका जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप