ETV Bharat / state

आयुष मंत्री ने वकीलों को हाईकोर्ट परिसर में 20 बेड का अस्पताल बनाने का दिया आश्वासन - हाईकोर्ट के वकीलों को आयुष मंत्री ने दिया आश्वासनट

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने हाईकोर्ट परिसर में20 बेड के अस्पताल बनाने का आश्वासन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 10:24 PM IST

प्रयागराज: प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों को आश्वासन दिया है कि हाईकोर्ट परिसर में 20 बेड के अस्पताल को लेकर चली आ रही उनकी मांग का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. सर्किट हाउस में सोमवार को आयुष मंत्री से मुलाकात करने गए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष उन्होंने यह बात कही.

प्रतिनिधिमंडल ने आयुष मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर हाई कोर्ट परिसर में आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही 20 बेड के एक अस्पताल की भी मांग दोहराई. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग पर जल्द ही वह शासन स्तर पर वार्ता करके समाधान निकालेंगे. बार के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों हाई कोर्ट परिसर में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए भी आयुष मंत्री का आभार जताया.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय टीम बनने के बाद खड़े हो रहे सवाल, क्या यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को मिलेगी कोई जिम्मेदारी?

शिविर के संयोजक बार के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र जय हिंद ने बताया कि गत दिनों आयुष मंत्री के निर्देश पर ही दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जो कि काफी सफल रहा तथा 7000 से अधिक वकीलों ने इसमें चिकित्सकीय परामर्श व दवाई ली. सर्किट हाउस में आयुष मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमलेंदु सिंह, अंजना चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, लब्ध प्रतिष्ठित मिश्र, प्रशांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-अब आम जनता भी देख सकेगी यूपी विधानसभा, गाइड बताएंगे ऐतिहासिकता

प्रयागराज: प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों को आश्वासन दिया है कि हाईकोर्ट परिसर में 20 बेड के अस्पताल को लेकर चली आ रही उनकी मांग का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. सर्किट हाउस में सोमवार को आयुष मंत्री से मुलाकात करने गए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष उन्होंने यह बात कही.

प्रतिनिधिमंडल ने आयुष मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर हाई कोर्ट परिसर में आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही 20 बेड के एक अस्पताल की भी मांग दोहराई. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग पर जल्द ही वह शासन स्तर पर वार्ता करके समाधान निकालेंगे. बार के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों हाई कोर्ट परिसर में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए भी आयुष मंत्री का आभार जताया.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय टीम बनने के बाद खड़े हो रहे सवाल, क्या यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को मिलेगी कोई जिम्मेदारी?

शिविर के संयोजक बार के उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र जय हिंद ने बताया कि गत दिनों आयुष मंत्री के निर्देश पर ही दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जो कि काफी सफल रहा तथा 7000 से अधिक वकीलों ने इसमें चिकित्सकीय परामर्श व दवाई ली. सर्किट हाउस में आयुष मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव के अलावा अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अमलेंदु सिंह, अंजना चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, लब्ध प्रतिष्ठित मिश्र, प्रशांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-अब आम जनता भी देख सकेगी यूपी विधानसभा, गाइड बताएंगे ऐतिहासिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.