प्रयागराज: जिले में जल शक्ति अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. छात्रों ने अपने हाथों से जल बचाओ स्लोगन बोर्डों पर लिखे और लोगों को जागरूक किया. रैली में 10 हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पहुंचे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने रैली का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 20 से 25 वर्षों में पीने योग्य पानी की भारी कमी होगी.
अधिक वृक्षारोपण से जलस्तर में होगी बृद्धि
पूर्व कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है समय रहते इस पर प्रभावी कदम उठाया जाएं. यहां 10 हजार से भी अधिक छात्र मौजूद हैं. इसमें बहुत से ऐसे छात्र होंगे जो देश की सेवा में जाएंगे. हर किसी का अपना लक्ष्य है. निश्चित रूप से उसके अनुसार आप अपनी तैयारी कर रहे हैं. ठीक उसी प्रकार देश मे जो जल संकट 25 वर्षों में आने वाला है, उससे लड़ने की तैयारी अभी से करेंगे तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आवश्यक है अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए, जिससे जलस्तर में वृद्धि होगी. साथ ही साथ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा.
इसे भी पढ़े:- इटावा: जलभराव की समस्या से जूझ रही काॅलोनी का होगा कायाकल्प
जल संकट आज देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समस्या बन चुका है. आने वाले दिनों में यह समस्या हर घर की होगी. इसके लिए अभी से तैयार होना पड़ेगा. यह समस्या किसी एक से नहीं सुलझ सकती है. इसके लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है. आज जिस तरह जल शक्ति अभियान की रैली में छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया है, इसके सार्थक परिणाम आएंगे.
-अरविंद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी