ETV Bharat / state

अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली नेहा यादव का मोदी सरकार 2.0 पर बड़ा बयान - नेहा यादव ने अमित शाह को दिखाए काले झंडे

भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले साल प्रयागराज का दौरा किया था. इस दौरान उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. इस प्रदर्शन से चर्चा में आई यूनिवर्सिटी की छात्रा नेहा यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में मोदी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को लेकर बड़ी बात कही है.

अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली नेहा यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 1:36 PM IST

प्रयागराज: पिछले साल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को काला झंडा दिखाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा की विषय बनी नेहा यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है. एक साल बाद हुए निलंबन को नेहा यादव ने मोदी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत बताया है.

अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली नेहा यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

मोदी सरकार और विवि प्रशासन की मिलीभगत

रिसर्च स्कॉलर नेहा यादव पर विवि प्रशासन ने अनुशासनहीनता जैसे कई आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों के आधार पर विवि प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए नेहा को निलंबित कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेहा यादव ने कहा कि इलाहबाद विश्विद्यालय से मेरा भरोशा उठ चुका है. विश्विद्यालय मेरे साथ कैदियों जैसा सलूक कर रहा है. कुलपति तमाम आरोपों से घिरे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक साल पहले ही यह प्लान कर लिया गया था कि जैसे ही मोदी सरकार 2.0 आएगी, मेरा निलंबन कर दिया जाएगा. एक साल बाद जिस तरह से मेरे खिलाफ कार्रवाई हुई है उससे साफ है कि विवि प्रशासन सरकार के इशारे पर एक्शन ले रहा है.

एक तरफा हुई कार्रवाई

नेहा यादव का आरोप है कि जब प्रदर्शन में कई छात्र और छात्राएं थीं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सिर्फ मेरे ऊपर कार्रवाई क्यों की. इस प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, वर्तमान अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह जैसे तमाम छात्र नेता थे लेकिन सिर्फ उन पर कार्रवाई करते हुए निलंबन का लेटर पकड़ा दिया गया. नेहा कहती हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बहुत नाम सुना था लेकिन यहां आने के बाद यहां की असलियत से रूबरू हुई हूं. विवि में सिर्फ और सिर्फ तानाशाही और भ्रष्टाचार चल रहा है. अगर विवि प्रशासन के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो उसे तुरंत नोटिस थमा दिया जाता है.

कैदियों की तरह पेश आ रहा है विवि प्रशासन
नेहा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरे निलंबन को बहाल तो किया, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है. मुझे जीवनभर के लिए विवि में हॉस्टल नहीं मिलेगा और इसके लिए मैं फार्म भी नहीं भर सकती हूं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के किसी भी डिपार्टमेंट में बिना चीफ प्रॉक्टर के परमिशन नहीं जा सकती और जब तक लिखित परमिशन नहीं मिलेगी, मैं किसी भी डिपार्टमेंट में नहीं जा सकती. गर्ल्स हॉस्टल में जाने के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. मैं विश्वविद्यालय में सिर्फ और सिर्फ अपने डिपार्टमेंट आकर अपनी रिसर्च पूरी कर सकती हूं. इसके बाद भी हर 15 दिन के अंदर मुझे रिसर्च के सारे रिपोर्ट चीफ प्रॉक्टर को भेजना होगा.

प्रयागराज: पिछले साल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को काला झंडा दिखाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा की विषय बनी नेहा यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है. एक साल बाद हुए निलंबन को नेहा यादव ने मोदी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत बताया है.

अमित शाह को काले झंडे दिखाने वाली नेहा यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

मोदी सरकार और विवि प्रशासन की मिलीभगत

रिसर्च स्कॉलर नेहा यादव पर विवि प्रशासन ने अनुशासनहीनता जैसे कई आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों के आधार पर विवि प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए नेहा को निलंबित कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेहा यादव ने कहा कि इलाहबाद विश्विद्यालय से मेरा भरोशा उठ चुका है. विश्विद्यालय मेरे साथ कैदियों जैसा सलूक कर रहा है. कुलपति तमाम आरोपों से घिरे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक साल पहले ही यह प्लान कर लिया गया था कि जैसे ही मोदी सरकार 2.0 आएगी, मेरा निलंबन कर दिया जाएगा. एक साल बाद जिस तरह से मेरे खिलाफ कार्रवाई हुई है उससे साफ है कि विवि प्रशासन सरकार के इशारे पर एक्शन ले रहा है.

एक तरफा हुई कार्रवाई

नेहा यादव का आरोप है कि जब प्रदर्शन में कई छात्र और छात्राएं थीं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सिर्फ मेरे ऊपर कार्रवाई क्यों की. इस प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, वर्तमान अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह जैसे तमाम छात्र नेता थे लेकिन सिर्फ उन पर कार्रवाई करते हुए निलंबन का लेटर पकड़ा दिया गया. नेहा कहती हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बहुत नाम सुना था लेकिन यहां आने के बाद यहां की असलियत से रूबरू हुई हूं. विवि में सिर्फ और सिर्फ तानाशाही और भ्रष्टाचार चल रहा है. अगर विवि प्रशासन के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो उसे तुरंत नोटिस थमा दिया जाता है.

कैदियों की तरह पेश आ रहा है विवि प्रशासन
नेहा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरे निलंबन को बहाल तो किया, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है. मुझे जीवनभर के लिए विवि में हॉस्टल नहीं मिलेगा और इसके लिए मैं फार्म भी नहीं भर सकती हूं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के किसी भी डिपार्टमेंट में बिना चीफ प्रॉक्टर के परमिशन नहीं जा सकती और जब तक लिखित परमिशन नहीं मिलेगी, मैं किसी भी डिपार्टमेंट में नहीं जा सकती. गर्ल्स हॉस्टल में जाने के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. मैं विश्वविद्यालय में सिर्फ और सिर्फ अपने डिपार्टमेंट आकर अपनी रिसर्च पूरी कर सकती हूं. इसके बाद भी हर 15 दिन के अंदर मुझे रिसर्च के सारे रिपोर्ट चीफ प्रॉक्टर को भेजना होगा.

Intro:अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्रा नेहा यादव निलंबित के बाद कहा- इलाहाबाद विश्विद्यालय में मुझे अब कैदियों की तरह रहना पड़ रहा

7000668169

प्रयागराज: पिछले साल भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा प्रयागराज हुया था. इस दौरान इलाहबाद विश्वविद्यालय की छात्रा नेहा यादव ने शाह को काला झंडा दिखकर देश-दुनिया मे सुर्खियां बटोरी थी. राजनीतिक गलियारों में नेहा यादव चर्चा की विषय बनी हुई थीं. लेकिन वर्तमान समय में इलाहबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को निलंबित कर दिया है. विवि प्रशासन ने नेहा यादव पर अनुशासनहीनता जैसे कई आरोप लगे हैं. इसलिए विवि प्रशासन नोटिस जारी करते हुए निलंबित कर दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेहा यादव ने बत इलाहबाद विश्विद्यालय से मेरा भरोषा उठ चुका है. अब तो मुझे विश्विद्यालय में एक कैदियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है.


Body:एक तरफा हुई कार्यवाही

नेहा यादव का आरोप है कि जब प्रदर्शन में कई छात्र और छात्राएं थीं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सिर्फ मेरे ऊपर कार्यवाही क्यों की. इस प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, वर्तमान अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह जैसे तमाम छात्र नेता थे तो उनके कार्यवाही न करके सिर्फ नेहा यादव के ऊपर कार्यवाही करते हुए निलंबन का लेटर पकड़ा दिया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बहुत नाम सुना था लेकिन यहां आने के बाद यहां से रूबरू हुई हूं. विवि में सिर्फ और सिर्फ तानाशाही और भ्रष्टाचार चल रहा है. अगर विवि प्रशासन के खिलाफ कोई कुछ बोलेगा तो उसे तुरंत नोटिस थमा दिया जाता है.


Conclusion: नोटिस के जरिये किया गया है निर्देशित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन मेरे निलंबन को बहाली तो किया लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है. मुझे जीवनभर के लिए विवि में हॉस्टल नहीं मिलेगा और इसके लिए मैं फार्म भी नहीं फिल कर सकती हूं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के किसी भी डिपार्टमेंट में बिना चीफ प्रॉक्टर के परमिशन नहीं जा सकती और जब तक लिखित परमिशन नहीं मिलेगा, मैं किसी भी डिपार्टमेंट में नहीं जा सकती. गर्ल्स हॉस्टल में जाने के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. मैं विश्वविद्यालय में सिर्फ और सिर्फ अपने डिपार्टमेंट आकर अपना रीसर्च कंप्लीट कर सकती हूं. इसके बाद भी हर 15 दिन के अंदर मुझे रिसर्च के सारे रिपोर्ट चीफ प्रॉक्टर को भेजना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.