प्रयागराज: यूपी बार काउन्सिल के आह्वान के समर्थन में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया है. अधिवक्ताओं की गैर मौजूदगी के कारण अदालती काम बाधित चल रहा है. हाईकोर्ट में अदालतें बैठीं और जरूरी काम निपटाने के बाद लोग चेम्बर्स में वापस चले गए. अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन भी किया.
बता दें कि वकीलों के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की वकीलों ने मांग की थी. वकीलों का कहना है कि योगी सरकार ने इस मांग को अनसुना कर दिया. राज्य सरकार के इस रवैये के खिलाफ बार काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया, जिसके बाद प्रदेश व्यापी वकीलों की हड़ताल शुरू हो गई है. अब प्रदेश की न्याय व्यवस्था ठप नजर आ रही है.
पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच के दिए आदेश