ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, गुरुवार को मतगणना - प्रयागराज ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. अध्यक्ष समेत 28 अलग-अलग पदों के लिए मतदान हुआ. अब गुरुवार को सभी वोटों की गिनती की जाएगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 11:01 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. अध्यक्ष समेत 28 अलग-अलग पदों के लिए सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. अब गुरुवार को सभी वोटों की गिनती की जाएगी.

मतदान के लिए हाईकोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी का इंतजाम किया गया था.


इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव के साथ ही अन्य पदों के लिए कुल 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी और महासचिव पद के 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.



इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए मतदान केंद्र को पांच सेक्टर में बांटा गया था. हर सेक्टर में चार पोलिंग बूथ के हिसाब से कुल 20 पोलिंग बूथ बनाये गए थे. मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने वाली एल्डर कमेटी के सदस्य सीसीटीवी से भी निगरानी रख रहे थे.

वोटर्स की सुविधा के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र बनाये गए, जिससे अधिवक्ता कम समय में और आसानी से मतदान कर सकें. मतदान करने पहुंचे अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बार पहले की अपेक्षा और भी बेहतर इंतज़ाम किये गए.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश के 11 न्यायिक अधिकारियों पर गिरी गाज

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी पदों पर मतदान होने के बाद गुरुवार से मतों की छंटाई और उसके बाद गिनती शुरू होगी. चुनाव करवाने वाली एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह का कहना है कि तीन दिनों में अध्यक्ष और महासचिव पद का परिणाम आ सकता है. उसके बाद अलग-अलग पदों की गिनती जारी रहेगी और धीरे-धीरे गिनती पूरी होने के साथ उनका परिणाम घोषित किया जाता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Allahabad High Court Bar Association) के पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. अध्यक्ष समेत 28 अलग-अलग पदों के लिए सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. अब गुरुवार को सभी वोटों की गिनती की जाएगी.

मतदान के लिए हाईकोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सीसीटीवी से भी निगरानी का इंतजाम किया गया था.


इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव के साथ ही अन्य पदों के लिए कुल 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी और महासचिव पद के 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.



इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए मतदान केंद्र को पांच सेक्टर में बांटा गया था. हर सेक्टर में चार पोलिंग बूथ के हिसाब से कुल 20 पोलिंग बूथ बनाये गए थे. मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने वाली एल्डर कमेटी के सदस्य सीसीटीवी से भी निगरानी रख रहे थे.

वोटर्स की सुविधा के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र बनाये गए, जिससे अधिवक्ता कम समय में और आसानी से मतदान कर सकें. मतदान करने पहुंचे अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बार पहले की अपेक्षा और भी बेहतर इंतज़ाम किये गए.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश के 11 न्यायिक अधिकारियों पर गिरी गाज

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभी पदों पर मतदान होने के बाद गुरुवार से मतों की छंटाई और उसके बाद गिनती शुरू होगी. चुनाव करवाने वाली एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह का कहना है कि तीन दिनों में अध्यक्ष और महासचिव पद का परिणाम आ सकता है. उसके बाद अलग-अलग पदों की गिनती जारी रहेगी और धीरे-धीरे गिनती पूरी होने के साथ उनका परिणाम घोषित किया जाता रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.