ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से शराब माफिया घायल - प्रयागराज खबर

प्रयागराज जिले में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में शराब माफिया के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. घायल अपराधी को इलाज के लिये हॉस्पिटल भेज दिया गया है. शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की ये घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र में श्रंग्वेरपुर इलाके में उस वक्त हुई, जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:24 AM IST

प्रयागराज : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की ये घटना सोमवार की देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां इलाके की पुलिस नाकेबंदी करके चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को रोकने पर वो भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. पुलिस वालों द्वारा पीछा करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चलाने के बाद पुलिस वालों ने घेराबंद करते हुये जवाबी फायर किया. पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश वीरेन्द्र कुमार पटेल के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के हॉस्पिटल भेजा. इस दौरान पुलिस को चेंकिग के दौरान उसके पास से तमंचा और कई कारतूस मिले. वहीं शातिर अपराधी की बाइक में से पुलिस टीम को नकली शराब की शीशियां भी बरामद हुई हैं.

मुठभेड़ में घायल शराब माफिया के ऊपर दर्ज हैं 14 मुकदमें

नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शराब माफिया वीरेन्द्र कुमार पटेल के ऊपर हंडिया के साथ ही नवाबगंज व सराय ममरेज थाने में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. तीनों थानों में दर्ज मुकदमों में ये शातिर बदमाश वांछित भी चल रहा था. इसके साथ ही जिले के अन्य थानों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक शराब माफिया के खिलाफ कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- पूरी तरह है ये सुरक्षित

काफी दिनों से नकली शराब बनाकर कर रहा था सप्लायी

पुलिस मुठभेड़ में घायल वीरेन्द्र कुमार पटेल लंबे समय से नकली शराब बनाकर सप्लाई कर रहा था. पिछले चार महीनों में प्रयागराज के हंडिया व फूलपुर के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र में नकली शराब पीने से कई जानें जा चुकी हैं. उसी कड़ी में पुलिस शराब माफिया की तलाश भी कर रही थी. लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. सोमवार की रात वीरेन्द्र अपने साथी के साथ बाइक से नकली शराब का सौदा करने के लिये ही जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान रास्ते में उसे रोका जिसके बाद उसने पुलिस पार्टी पर ही फायर करते हुये भागने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान उसके साथ मौजूद साथी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने में जुट गयी है जो वीरेन्द्र के साथ नकली शराब बनाकर बेचने के कारोबार में लिप्त हैं.

प्रयागराज : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की ये घटना सोमवार की देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां इलाके की पुलिस नाकेबंदी करके चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को रोकने पर वो भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. पुलिस वालों द्वारा पीछा करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चलाने के बाद पुलिस वालों ने घेराबंद करते हुये जवाबी फायर किया. पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश वीरेन्द्र कुमार पटेल के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के हॉस्पिटल भेजा. इस दौरान पुलिस को चेंकिग के दौरान उसके पास से तमंचा और कई कारतूस मिले. वहीं शातिर अपराधी की बाइक में से पुलिस टीम को नकली शराब की शीशियां भी बरामद हुई हैं.

मुठभेड़ में घायल शराब माफिया के ऊपर दर्ज हैं 14 मुकदमें

नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शराब माफिया वीरेन्द्र कुमार पटेल के ऊपर हंडिया के साथ ही नवाबगंज व सराय ममरेज थाने में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. तीनों थानों में दर्ज मुकदमों में ये शातिर बदमाश वांछित भी चल रहा था. इसके साथ ही जिले के अन्य थानों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं. एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक शराब माफिया के खिलाफ कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- पूरी तरह है ये सुरक्षित

काफी दिनों से नकली शराब बनाकर कर रहा था सप्लायी

पुलिस मुठभेड़ में घायल वीरेन्द्र कुमार पटेल लंबे समय से नकली शराब बनाकर सप्लाई कर रहा था. पिछले चार महीनों में प्रयागराज के हंडिया व फूलपुर के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र में नकली शराब पीने से कई जानें जा चुकी हैं. उसी कड़ी में पुलिस शराब माफिया की तलाश भी कर रही थी. लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. सोमवार की रात वीरेन्द्र अपने साथी के साथ बाइक से नकली शराब का सौदा करने के लिये ही जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान रास्ते में उसे रोका जिसके बाद उसने पुलिस पार्टी पर ही फायर करते हुये भागने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान उसके साथ मौजूद साथी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने में जुट गयी है जो वीरेन्द्र के साथ नकली शराब बनाकर बेचने के कारोबार में लिप्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.