प्रयागराज: जिले में बाहुबली अतीक अहमद के राजनीतिक साम्राज्य की हर रणनीति तय करने वाला कार्यालय रविवार को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन ने खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया स्थित कार्यालय का कुछ भाग बुल्डोजर चलवाकर ढहा दिया. दरअसल गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के चलते पुलिस ने इस कार्यालय को कुर्क किया था. अतीक के विधिक सलाहकार ने कहा यह कार्रवाई अवैध तरीके से की गई है. इस पर पीआईएल दाखिल की गई है, जिस पर सोमवार को स्टे मिलना था.
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार अतीक की चल-अचल संपत्ति पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. दो दिन पहले अतीक के रिश्तेदार की बिल्डिंग सील की गई थी, जिसके बाद रविवार को अतीक के कार्यालय को सील कर उसके कुछ हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया.
नजूल अधिकारी सत शुक्ला का कहना है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बिल्डिंग या कार्यालय का मानचित्र से हटकर निर्माण कार्य कराया गया था, जिसे ध्वस्त किया जा रहा है. अभी तक अतीक की 12 चल-अचल संपत्तियों को सील और ध्वस्त किया जा चुका है.
वहीं पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के विधि सलाहकार का कहना है कि यह प्रशासन की गुंडागर्दी है. अप्रूव मैप से यह बिल्डिंग बनी हुई है. उनके मुताबिक जब रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा था, तब अतीक अहमद ने 125 वर्ग गज जमीन प्रशासन को दे दी थी. उनका कहना है कि हमारी एफआर की एप्लीकेशन पड़ी हुई है, जिस पर बिना फैसले और सूचना के प्रशासन इमारत को गिराने का कार्य किया है. अधिवक्ता का कहना है कि धारा 27 के मुताबिक कि इनको पूर्व में सूचना देनी चाहिए और 15 दिन की मोहलत देनी चाहिए. वहीं आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए एक वर्ग विशेष को निशाना बनाया जा रहा है.