प्रयागराज: आम आदमी पार्टी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं. एक सितंबर से वह पूरे प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान भी चलाएगी. रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी.
- पार्टी का इस समय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है.
- इसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और चुनावी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
- इस प्रशिक्षण से आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सकेगी.
- जिला पंचायत के चुनाव को भी जनता से कराए जाने पर एक खरीद-फरोख्त का कार्य रुकेगा.
- इससे चुनाव के दौरान होने वाली करोड़ों रुपये की बर्बादी भी बचेगी.
- केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह देश के साथ खिलवाड़ है.
- इसमें जनता का फायदा नहीं है, सीधे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
प्रयागराज में संपन्न हुए कुंभ मेले को लेकर के हुए घोटाले का मामला सदन में उठाया जाएगा. मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं. इसमें सभी वर्गों को जागने की आवश्यकता है. कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता है कि छोटे-छोटे मामलों में लोगों को पीट-पीटकर मार दिया जाए.
-संजय सिंह, राज्यसभा सांसद