प्रयागराज: ग्रह-नक्षत्रों का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण जातकों की सफलता या लाभ के योग बनते हैं. ग्रहों के शुभ स्थान पर होने से कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलता है, जबकि कुछ राशि वालों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. ग्रह नक्षत्रम ज्योतिष शोध संस्थान प्रयागराज की ज्योतिषी गुंजन वार्ष्णेय से जानिए ये सप्ताह मिथुन और कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा और क्या कहते है आपके सितारे.
मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
मिथुन राशि का स्वामी है बुध. सप्ताह का प्रारंभ मिथुन राशि वालों के लिए धन लाभ लेकर आएगा. साथ ही किसी का सहयोग मिलने की भी संभावना है. सप्ताह के बीच में मिथुन राशि वालों को बुद्धि का प्रयोग करना पड़ सकता है. सप्ताह के अंत में वाद-विवाद की परिस्थिति से बचना होगा. ऐसी स्थिति में शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. प्रेमी युगल शादी करने का फैसला ले सकते हैं. अविवाहित जातक को अच्छा जीवनसाथी मिलने की संभावना होगी. इस हफ्ते मिथुन राशि वाले भगवान गणेश की आराधना करें. भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ा कर घर से निकलने से आपको लाभ मिलेगा और नकारात्मक शक्तियां आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी.
कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. यह सप्ताह इस राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. इस सप्ताह जहां कर्क राशि वालों में आत्मविश्वास की वृद्धि रहगी. वहीं धन का आवागमन भी रहेगा. कर्क राशि वालों का इस सप्ताह कर्म बल बढ़ सकता है. जिससे कार्य क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. कर्क राशि के नौकरी पेशा जातक पदोन्नति की भी उम्मीद कर सकते हैं. कर्क राशि के नौकरी चाहने वाले जातकों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. प्रेमी युगल शादी करने का फैसला ले सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई और करियर के मामले में अच्छी खबर मिल सकती है. सप्ताह के अंत में कर्क राशि वालों के विचार नकारात्मक हो सकते हैं. ऐसे में भगवान शंकर की पूजा करने से यह नकारात्मकता दूर हो सकती है.